23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Success Story: कोचिंग को कहा न, मेहनत को हां…15 घंटे की पढ़ाई और IAS बन गईं वंदना मीणा

UPSC Success Story of Vandana Meena: IAS वंदना मीणा ने बिना किसी कोचिंग के सिर्फ अपनी मेहनत और अनुशासन के दम पर UPSC परीक्षा पास की. रोजाना 15 घंटे की पढ़ाई से उन्होंने साल 2021 में ऑल इंडिया रैंक 331 हासिल की. उनकी कहानी बताती है कि लगन और मेहनत से सब संभव है.

UPSC Success Story of Vandana Meena in Hindi: सपना कुछ बड़ा करने का था. राह आसान नहीं थी लेकिन जब मन में ठान लिया और सही दिशा में प्रयास शुरू किया तो मंजिल मिल ही जाती है. यह चरितार्थ किया है वंदना मीणा ने. वंदना ने कोचिंग को न कहकर और खुद के नोट्स तैयार करके 15-16 घंटे पढ़ाई करके भारत की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर इतिहास रच दिया. उनकी सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. आइए जानते हैं कि वंदना मीणा (UPSC Success Story of Vandana Meena) ने कैसे चुनौतियों को पार करते हुए अपनी सफलता का उजाला बिखेरा. 

राजस्थान की निवासी हैं वंदना मीणा (UPSC Success Story in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक छोटे से गांव टोकसी निवासी वंदना का IAS अधिकारी बनने का सफर कड़ी मेहनत और संकल्प का प्रमाण है. वंदना के पिता पृथ्वीराज मीना दिल्ली पुलिस के अधिकारी हैं और उनकी माता संपति देवी हाउसमेकर हैं. वंदना ने अपने शुरुआती साल टोकसी गांव में बिताए. 

यह भी पढ़ें- Success Story: असफलता के बाद भी नहीं मानी हार, इन  चीजों से बनाई दूरी और 24 की उम्र में बनीं IAS अधिकारी

कम उम्र में वंदना ने देखा था सपना (Success Story of Vandana Meena)

सीमित संसाधनों के बावजूद वंदना के माता-पिता ने सुनिश्चित किया कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और बेहतर अवसरों के लिए वे दिल्ली चले आए. वंदना की शैक्षणिक प्रतिभा कम उम्र से ही स्पष्ट थी, और वह सिविल सेवाओं के माध्यम से बदलाव लाने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में स्पष्ट थी.

यहां से की सफलता की शुरुआत (Success Story of Vandana Meena)

वंदना (Vandana Meena) ने अपनी पढ़ाई राजस्थान के गंगापुर सिटी स्थित ज्ञान रश्मि सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की. यहां की मेहनत ने उन्हें दिल्ली के नामी सेंट कोलंबा स्कूल तक पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आचार्य नरेंद्र जैन कॉलेज से गणित ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया. 

कड़ी मेहनत और अनुशासन से की तैयारी (IAS Success Story in Hindi)

वंदना ने UPSC की तैयारी में पूरा मन लगा दिया. उनका मानना था कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता. तैयारी के दौरान वह रोजाना 10 से 16 घंटे तक पढ़ाई करती थीं. 

यह भी पढ़ें- JEE Success Story: 15 घंटे पढ़ाई…मेहनत और समर्पण की मिसाल, किसान का बेटा ऐसे बना IIT JEE मेन टॉपर

ऐसा था वंदना की पढ़ाई का तरीका (UPSC Success Story in Hindi)

वंदना ने पढ़ाई के लिए किताबों और ऑनलाइन संसाधनों का संतुलित इस्तेमाल किया. उन्होंने एम. लक्ष्मीकांत की किताब, NCERT की पुस्तकें और यूट्यूब जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से पढ़ाई की. ऑनलाइन वीडियो और ई-बुक्स ने उन्हें अलग-अलग नजरिए से चीजों को समझने में मदद की.

IAS बनने का सफर (UPSC Success Story in Hindi)

2021 में वंदना ने अपने सपने को साकार किया. उन्होंने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 331 हासिल की. यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवार, स्कूल और गांव के लिए भी गर्व का क्षण था. रिजल्ट के बाद जब वह अपने स्कूल पहुंचीं तो सभी ने स्वागत किया और उन्हें रोल मॉडल माना.

बड़े लक्ष्य को पाने के लिए निरंतरता जरूरी (Success Story of Vandana Meena)

सफलता के लिए कड़ी मेहनत का कोई दूसरा रास्ता नहीं होता. उनकी दिनचर्या और मेहनत बताती है कि किसी भी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए निरंतरता और लगन जरूरी है.

यह भी पढ़ें- UPSC IFS Success Story: कड़ी मेहनत और संकल्प की मिसाल…ऐसे पाई ‘सफलता की ऊंचाई’, जानें कौन हैं IFS तमाली साहा?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel