23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Toughest Exam: UPSC पिछड़ गया, दुनिया की 10 सबसे कठिन परीक्षाओं में भारत के 3 Exams, देखें नाम

World Toughest Exam: दुनिया भर में कई परीक्षाएं ऐसी हैं जिन्हें सबसे कठिन माना जाता है, क्योंकि इनमें सफलता पाना बेहद मुश्किल होता है. ये परीक्षाएं केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि मानसिक क्षमता, विश्लेषण कौशल और धैर्य की भी कड़ी परीक्षा लेती हैं. World of Statistics की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की 10 सबसे कठिन परीक्षाओं की सूची जारी की गई है.

World Toughest Exam: दुनियाभर में कई ऐसी परीक्षाएं होती हैं जिन्हें पास करना बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है. इन परीक्षाओं में न केवल ज्ञान, बल्कि मानसिक दृढ़ता, विश्लेषण क्षमता और धैर्य की भी परीक्षा ली जाती है. कई देशों की चयन प्रक्रिया इतनी कठिन होती है कि लाखों उम्मीदवारों में से सिर्फ कुछ ही सफल हो पाते हैं. World of Statistics की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 10 कठिन परीक्षाओं की लिस्ट जारी हुई है.

World Toughest Exam: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में भारत की तीन बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं. पहली परीक्षा है IIT-JEE (Advanced) जिसे भारत में इंजीनियरिंग के लिए सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा माना जाता है. इसमें हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं लेकिन सीटें बहुत सीमित होती हैं. इसका पाठ्यक्रम गहरा और जटिल होता है, जिसमें गणित, भौतिकी और रसायन शास्त्र की गहन समझ जरूरी होती है.

UPSC सिविल सेवा परीक्षा

दूसरा नाम है UPSC सिविल सेवा परीक्षा का, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए होती है. यह परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में होती है और इसकी सफलता दर 0.1% से भी कम होती है. हालांकि, पहले भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में इसका नाम सबसे ऊपर था.

क्रमांकदेश/क्षेत्रपरीक्षा का नामविवरण/क्षेत्र
1चीनGaokaoविश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
2भारतIIT JEEइंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
3भारतUPSCसिविल सेवा परीक्षा
4इंग्लैंडMensaउच्च IQ मेम्बरशिप टेस्ट
5अमेरिका/कनाडाGREस्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा
6अमेरिका/कनाडाCFAवित्तीय विश्लेषक प्रमाणपत्र परीक्षा
7अमेरिकाCCIEनेटवर्किंग विशेषज्ञता प्रमाणन
8भारतGATEस्नातकोत्तर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
9अमेरिकाUSMLEमेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा
10अमेरिकाCalifornia Bar Examवकालत (बार) परीक्षा

तीसरी परीक्षा GATE है. गेट परीक्षा इंजीनियरिंग के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इसे ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) कहा जाता है. यह परीक्षा पास करने के बाद आप प्रतिष्ठित संस्थानों में मास्टर डिग्री कोर्स, जैसे कि एमटेक (MTech), में प्रवेश ले सकते हैं.

DU Admission Guide 2025: CUET के बाद Delhi University में एडमिशन कैसे मिलेगा? ऐसे बनती है Merit

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel