24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amit Shah: क्या कोई तमिल ओडिशा पर कर सकता है शासन? अमित शाह ने नवीन पटनायक पर बोला हमला

Amit Shah: लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के केंदुझार में एक रैली को संबोधित किया.

Amit Shah: ओडिशा के केंदुझार में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, यह विधानसभा चुनाव ओडिशा के गौरव का चुनाव है. क्या कोई तमिल ओडिशा पर शासन कर सकता है? क्या एक तमिल बाबू ओडिशा चला सकता है? मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, अगर आप भाजपा सरकार बनाते हैं, तो एक ओडिशा का युवा मुख्यमंत्री, उड़िया बोलने वाला मुख्यमंत्री यहां राज करेगा.

नवीन पटनायक ने ओडिशा को 25 साल में पीछे छोड़ दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा, नवीन बाबू ने 25 साल में ओडिशा को पीछे छोड़ दिया, ओडिशा के 25 लाख लोगों के पास आज भी घर नहीं है, 26 लाख लोगों के घरों में आज भी पीने का पानी नहीं है. अगर आप भाजपा की सरकार बनाओगे तो भाजपा सरकार 2 साल में हर व्यक्ति को घर और पीने का पानी देगी.

लोकसभा चुनाव के पांच चरण के बाद भाजपा 310 सीट जीत चुकी है: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 310 सीट मिलने का दावा करते हुए ओडिशा के लोगों से मंगलवार को अपील की कि वे राज्य को बाबू-राज से आजाद कराएं और भाजपा को केंद्र एवं राज्य दोनों में सरकार बनाने के लिए समर्थन दें. शाह ने संबलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार ओडिशा में भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ खिलेगा. संबलपुर सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा, पांचवें चरण के मतदान के बाद भाजपा को 310 सीट पहले ही मिल चुकी हैं. छठे और सातवें दौर के मतदान के बाद हम 400 से अधिक सीट हासिल कर लेंगे.

कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया

इससे पहले ओडिशा के क्योंझर में आयोजित रैली में अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया है. मोदी सरकार ने जनजातीय मामलों के मंत्रालय के लिए बजटीय आवंटन को बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये कर दिया जो संप्रग शासन में 25,000 करोड़ रुपये था. शाह ने नक्सलवाद पर भी चर्चा की और कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए काम किया.

Also Read: POK भारत का है, हम इसे लेकर रहेंगे, बेतिया में बोले अमित शाह

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel