26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exit Poll 2024: सीएम चंपाई सोरेन का दावा- झारखंड में जीतेंगे 10 से अधिक सीट

चंपाई सोरेन ने कहा कि टीवी चैनलों पर दिखाये जा रहे एग्जिट पोल सही नहीं है. हमलोगों ने सभी राज्यों का विश्लेषण किया है.

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिसके बाद विभन्न टीवी चैनलों में एग्जिट पोल जारी कर दिये गये. इसके मुताबिक एनडीए एक फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में वापसी करने वाली है. हालांकि विपक्ष ने इस एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया. इस बीच झारखंड मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत बताया है.

चंपाई सोरेन बोले- झारखंड की 10 से अधिक सीटों पर करेंगे जीत

चंपाई सोरेन ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि टीवी चैनलों पर दिखाये जा रहे एग्जिट पोल सही नहीं है. हमलोगों ने सभी राज्यों का विश्लेषण किया है. इसके मुताबिक हम 295 सीट जीत रहे हैं. वहीं अगर झारखंड की बात करें तो हम यहां 10 अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

सीएम चंपाई ने कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से की बड़ी अपील

इसके अलावा चंपाई सोरेन ने कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से भी सजग रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे एग्जिट पोल को इग्नोर करें और 4 जून को मतगणना खत्म होने तक सजग, सतर्क और सचेत रहें.

Also Read: Exit Poll 2024 : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को नकारा, नतीजों को लेकर किया बड़ा दावा

भाजपा का दावा- खाता भी नहीं खुलेगा इंडिया गठबंधन का

इधर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्या साहू ने दावा किया है कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी. यहां इंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा. वह जीरो पर आउट होगा. इसके अलावा उन्होंने गांडेय उपचुनाव में भी पार्टी की जीत का दावा ठोका है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: चंपाई सोरेन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-इस बार सत्ता से जाना तय

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel