22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election: संताल परगना की दुमका, राजमहल व गोड्डा सीट पर बंपर वोटिंग, लेकिन 2019 से कम हुआ मतदान

Lok Sabha Election : संताल परगना की दुमका, राजमहल व गोड्डा सीट पर बंपर वोटिंग हुई. फिर भी यह 2019 से कम है. आज मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े जारी होंगे.

Lok Sabha Election: झारखंड के संताल परगना की दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा सीट पर हुए मतदान के साथ देश और राज्य में आम चुनाव समाप्त हो गया. झारखंड में 4 चरणों में हुए चुनाव में सबसे अधिक 70.66 प्रतिशत मतदान अंतिम चरण में हुआ.

Lok Sabha Election: आज जारी होंगे 3 सीट के अंतिम आंकड़े

चुनाव आयोग की ओर से रविवार की शाम तक अंतिम रिपोर्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद इस आंकड़े में और वृद्धि होने की संभावना है. शनिवार को हुए चुनाव में सबसे ज्यादा 73.71 प्रतिशत मतदान दुमका (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया. गोड्डा में 68.54 प्रतिशत और राजमहल (एसटी) में 70.34 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

4 जून को मतगणना के लिए खुलेगा स्ट्रांग रूम का सील

राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने कहा कि तीनों लोकसभा सीटों पर स्वच्छ, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि ईवीएम सील कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि 4 जून को मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम का सील खोला जायेगा.

झारखंड की 3 सीटों पर 2019 से 1.02 फीसदी कम हुआ मतदान

झारखंड में हुए अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में पूर्व में हुए 3 चरणों के चुनाव की तुलना में अधिक मतदान हुआ है, लेकिन यह वर्ष 2019 में हुए मतदान की तुलना में कम है. चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, इस बार वर्ष 2019 में संपन्न चुनाव से 1.02 प्रतिशत कम मतदान हुआ है.

दुमका में मतदान प्रतिशत बढ़ा, गोड्डा और राजमहल में घटा

संताल परगना की 3 लोकसभा सीटों की बात करें, तो दुमका को छोड़कर बाकी दोनों सीटों पर वर्ष 2019 की तुलना में कम वोट पड़े हैं. दुमका में वर्ष 2019 में 73.43 फीसदी मतदान हुआ था, इस बार 73.71 फीसदी लोगों ने वोट डाले. राजमहल में वर्ष 2019 में 72.05 फीसदी वोट पड़े थे, जबकि इस बार 70.34 फीसदी वोटिंग हुई. गोड्डा में वर्ष 2019 में 69.57 फीसदी लोगों ने मतदान किया था, इस बार 68.58 फीसदी लोग ही घर से बाहर आए.

झारखंड में चौथे एवं अंतिम चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड में चार चरणों में हुए चुनाव के अंतिम चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. पहले चरण में 66.01 फीसदी, दूसरे चरण में 63.21 फीसदी, तीसरे चरण में 65.40 फीसदी और चौथे एवं अंतिम चरण में 70.66 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चौथे चरण का वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की संभावना है, क्योंकि चुनाव आयोग की ओर से अंतिम आंकड़े आज शाम को जारी किए जाएंगे.

सुरक्षा में तैनात किए गए थे 40 हजार से अधिक सुरक्षा बल के जवान

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में झारखंड के 6 जिलों के लोगों ने मतदान किया. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 40 हजार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. पश्चिम बंगाल और बिहार से समन्वय बनाकर राज्य की सीमावर्ती इलाके में सघन अभियान चलाया गया. 49 लोकेशन पर सीमा को सील कर दिया गया था. संताल परगना में 6,258 बूथ बनाए गए थे, जिसमें 130 बूथ नक्सली प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित थे.

झारखंड की 14 सीटों पर I.N.D.I.A. की जीत होगी : चंपाई सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दावा किया है कि I.N.D.I.A. की झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत होगी. पूरे देश में 295 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. के सभी उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि सभी रुझानों/ एक्जिट पोल को इग्नोर करते हुए 4 जून को मतगणना खत्म होने तक सजग, सतर्क, सचेत रहें. चंपाई सोरेन ने कहा कि जुड़ रहा है भारत, जीतेगा I.N.D.I.A.

झारखंड में इंडिया गठबंधन का नहीं खुलेगा खाता : आदित्य साहू

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा है कि झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. एनडीए के प्रत्याशियों की राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत होगी. यहां I.N.D.I.A. का खाता नहीं खुलेगा. वह जीरो पर आउट होगा. आदित्य साहू ने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा जीत दर्ज करेगी.

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से आदिवासियों में गुस्सा! जानें झारखंड में क्या बना चुनावी मुद्दा

Jharkhand News: इस लोकसभा क्षेत्र में वोट बहिष्कार से प्रशासन में हड़कंप, लोग कर रहे ट्रेन के ठहराव की मांग

Lok Sabha Election Jharkhand LIVE: सीता सोरेन, निशिकांत दुबे समेत 52 उम्मीदवारों के भाग्य का आज होगा फैसला

PHOTOS: संताल परगना की 3 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं में दिखा जबर्दस्त उत्साह

राजमहल में मतदान करने पहुंचे 4 मतदाता मूर्छित होकर गिरे, एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel