23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajmahal Lok Sabha Election Result 2024: राजमहल से विजय हांसदा ने 178264 वोटों से की जीत दर्ज, ताला मरांडी को हराया

Rajmahal Lok Sabha Election Result 2024: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा ने राजमहल सीट से 178264 वोटों से जीत दर्ज की. इन्होंने ताला मरांडी को पराजित किया.

Rajmahal Lok Sabha Election Result 2024: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा ने राजमहल सीट से 178264 वोटों से जीत दर्ज की. इन्होंने बीजेपी के ताला मरांडी को पराजित किया. विजय हांसदा को 613371 वोट मिले, जबकि ताला मरांडी को 435107 वोट मिले.

Rajmahal Lok Sabha 2024 का रिजल्ट

आपको बता दें कि राजमहल लोकसभा सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. यहां सातवें एवं अंतिम चरण में 1 जून को चुनाव हुए थे. राजमहल के साथ संताल परगना की 2 और सीटों दुमका (एसटी) और गोड्डा में मतदान हुआ था.

2019 में झामुमो ने मारी थी बाजी

2019 के लोकसभा चुनाव में राजमहल से झामुमो के विजय हांसदा ने बीजेपी के हेमलाल मुर्मू को हराया था. झामुमो को कुल 48.47 प्रतिशत वोट मिले थे वहीं बीजेपी के पक्ष में कुल 39 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. 2019 में जब पूरे देश में मोदी लहर थी तब भी राजमहल संताल परगना की एकलौती सीट थी जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.

2014 में झामुमो और बीजेपी के बीच थी कांटे की टक्कर

राजमहल लोकसभा सीट पर 2014 में झामुमो के विजय हांसदा और बीजेपी के हेमलाल मुर्मू के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. 2014 में झामुमो ने 39.88 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी को कुल 35.54 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी.

2009 में बीजेपी ने मारी थी बाजी

2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के देवीधन बेसरा ने झामुमो के हेमलाल मुर्मू के हरा कर राजमहल में विजय पताका लहराया था. बीजेपी को कुल 26.1 प्रतिशत वोट मिले थे और वहीं झामुमो 24.7 प्रतिशत वोटों के साथ जीत का स्वाद चखने में नाकाम रही थी. आरजेडी के थॉमस हांसदा 20.9 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2004 में झामुमो और कांग्रेस थी आमने-सामने

2004 के लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट पर झामुमो और कांग्रेस के बीच मुकाबला था. 32.8 प्रतिशत वोटों के साथ झामुमो के हेमलाल मुर्मू ने जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के थॉमस हांसदा 32.3 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी के सोम मरांडी 27.8 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel