26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanjay Dutt: संजय दत्त करनाल से कांग्रेस की टिकट पर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, जानें एक्टर ने क्या दिया जवाब

Sanjay Dutt: लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड कलाकारों की एंट्री होने लगी है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, तो गोविंदा लोकसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी राजनीति में डेब्यू करने वाले हैं. इसपर एक्टर का भी बयान सामने आ चुका है.

Sanjay Dutt: संजय दत्त को लेकर कुछ दिनों से मीडिया में खबर आ रही है कि उन्हें कांग्रेस हरियाणा के करनाल से चुनावी मैदान में उतार सकती है. बीजेपी ने करनाल से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बीच संजय दत्त ने एक्स पर पोस्ट डालकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

संजय दत्त ने अफवाहों को किया खारिज

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की खबर का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट डाला और लिखा, मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा, अगर भविष्य में वो ऐसा कुछ भी कदम उठाएंगे, तो इसकी जानकारी खुद देंगे. उन्होंने खबरों का खंडन करते हुए लोगों से अपील की है कि उनके बारे में जो भी खबरों चल रही हैं उस पर विश्वास करने से बचें.

संजय दत्त का राजनीति से पुराना रिश्ता

संजय दत्त का राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है. इससे पहले 2009 में उन्होंने कुछ समय के लिए समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. उन्हें सपा ने जनरल सेक्रेटरी बनाया था. हालांकि संजय दत्त अधिक दिनों तक सपा में नहीं रहे और 2010 में ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी संजय दत्त के राजनीति में कदम रखने की खबर सामने आई थी. उस समय भी बॉलीवुड अभिनेता को सामने आकर बयान देना पड़ा था और खबर का खंडन किया था.

संजय दत्त के पिता सुनील दत्त थे सफल राजनेता

बॉलीवुड के कई कलाकारों ने राजनीति में कदम रखा, लेकिन चंद लोग की इसमें सफल हो पाए. सफल होने वाले कलाकारों में सुलीन दत्त का नाम गिना जाता है. सुनील दत्त ने 1984 में कांग्रेस की टिकट पर पहली बार मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. जहां से उन्होंने पहली ही बार में शानदार जीत दर्ज की. उसके बाद वो इस सीट से लगातार पांचवीं बार जीतकर लोकसभा पहुंचे. निधन से पहले संजय दत्त केंद्र में कैबिनेट मंत्री भी रहे. 2004 में उन्हें खेल मंत्री बनाया गया था.

Also Read: रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी? पीलीभीत से टिकट कटने पर कैसा था मेनका गांधी का रिएक्शन

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel