26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा की ”फिरंगी” को लेकर कही ये बात…

इस बात से तो सभी वाकिफ ही हैं कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों एकसाथ कभी काम नहीं करेंगे. मगर अब लगता है कि तसवीर बदल रही है. कपिल कई बार कहते नजर आये हैं कि उनका शो सुनील के लिए […]

इस बात से तो सभी वाकिफ ही हैं कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों एकसाथ कभी काम नहीं करेंगे. मगर अब लगता है कि तसवीर बदल रही है. कपिल कई बार कहते नजर आये हैं कि उनका शो सुनील के लिए हमेशा ही खुला हुआ है, वहीं सुनील इस शो में आने से इनकार कर चुके हैं. लेकिन अब लग रहा है सुनील नरम पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल सुनील ने कपिल की आगामी फिल्‍म ‘फिरंगी’ को लेकर एक ट्वीट किया है जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि भविष्‍य में दोनों एकसाथ नजर आ सकते हैं.

हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने जब सुनील से पूछा कि वो कपिल शर्मा की आनेवाली फिल्‍म ‘फिरंगी’ के बारे में क्‍या कहना चाहते हैं, इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने लिखा,’ All The Best.’ बता दें कि कपिल ने जिस वक्‍त इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू की थी उस वक्‍त सुनील इस शो का हिस्‍सा थे. दोनों अक्‍सर शो में चुटीले अंदाज में फिल्‍म की तारीफ करते थे. फिल्‍म रिलीज होनेवाली है. ऐसे में एकसमय में एकदूसरे के बेहद करीब रहे सुनील और कपिल भला एकदूसरे को कैसे भूल सकते हैं. फैंस भी चाहते हैं कि दोनों फिर एकसाथ हो जायें.

सुनील के बर्थडे पर जब कपिल शर्मा ने उन्‍हें विश किया था तो उन्‍होंने इसका रिप्‍लाई किया था. दोनों की बीच इस तरह हल्‍की-फुल्‍की बातें होना फैंस के लिए खुशी की बात है. कपिल का शो छोड़ने के बाद फिलहाल सुनील लाइव शोज में बिजी हैं. हाल ही में वे करण जौहर के साथ बिग इंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स शो होस्‍ट करते नजर आये थे. पिछले दिनों तो खबरें यह भी थी कि अपनी बढ़ती डिमांड के चलते सुनील ने अपनी फीस भी बढ़ा ली है.

बता दें कि कुछ महीने पहले आस्‍ट्रेलिया से लौटते वक्‍त कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कहा-सुनी हो गई थी. इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव इतना बढ़ा कि सुनील ने कपिल का शो ही छोड़ दिया. सुनील के शो छोडने के बाद शो की टीआरपी काफी गिर गई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel