नयी दिल्ली/ नया रायपुर : बॉलीवुड के जानेमाने गायक उदित नारायण के पुत्र आदित्य नारायण ने आज रायपुर हवाई अड्डे पर अतिरिक्त सामान के लिए 13,000 रुपये मांगे जाने पर इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ बहस की और कथित तौर पर गाली-गलौज भी की. आदित्य नारायण खुद गायक, अभिनेता और टीवी होस्ट हैं. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि आदित्य आज सुबह रायपुर से मुंबई जाने वाले थे और हवाई अड्डे पर चेक-इन के दौरान उनसे 40 किलोग्राम के अतिरिक्त सामान के लिए पैसे मांगे गये. इसके बाद बहस हो गई और गायक ने कर्मचारी को कथित तौर पर अपशब्द कहे.
https://www.youtube.com/watch?v=DF5J-v8VCbo?ecver=2