26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 11: इन दो कंटेस्‍टेंट पर भड़की हीना खान, सलमान खान के बारे में कह दी ये बात

इनदिनों हीना खान का तेवर सातवें आसमान पर है. वे शुरुआत से ही घर में सभी सदस्‍यों को अपने मुताबिक चलाने की कोशिश कर रही हैं, जो उनके हिसाब से नहीं चलता वह उनका दुश्‍मन बन जाता है. शुरुआत से ही अर्शी खान और आकाश ददलानी, हीना से भिड़ते नजर आये हैं. वहीं हीना इन […]

इनदिनों हीना खान का तेवर सातवें आसमान पर है. वे शुरुआत से ही घर में सभी सदस्‍यों को अपने मुताबिक चलाने की कोशिश कर रही हैं, जो उनके हिसाब से नहीं चलता वह उनका दुश्‍मन बन जाता है. शुरुआत से ही अर्शी खान और आकाश ददलानी, हीना से भिड़ते नजर आये हैं. वहीं हीना इन दो कॉमनर का नाम सुनकर चिढ़ जाती हैं. आकाश और अर्शी भी हीना को तंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने आकाश के बाल खींचने पर बेनाफ्शा को इस हफ्ते के लिए सीधे-सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया और उन्‍हें कालकोठरी की सजा सुनाई. इसके बाद ‘बिग बॉस’ ने घरवालों को आपसी सहमति से दो और सदस्‍यों को कालकोठरी की सजा के लिए चुनने को कहा, घरवालों ने हीना और हितेन तेजवानी को चुना.

हीना घरवालों के इस फैसले से भड़क गई. अब वे कालकोठरी में बैठकर सत्‍ता चलाने की कोशिश कर रही हैं. कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर पेज से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कालकोठरी में बंद हीना कॉमनर के बारे में बात करते हुए लव त्‍यागी, हितेन, प्रियांक शर्मा और सपना चौधरी से बात करती नजर आ रही हैं. एकबार फिर वे अर्शी खान और आकाश पर निशाना साधती नजर आईं.

लव त्‍यागी कहते दिखे कि, पिछले साल भी तो कॉमनर थे. वहीं हीना ने कहा, लेकिन आकाश और अर्शी खान जैसे नहीं. ये तो सलमान से भी बड़े सेलीब्रिटी हैं.’ यानी हीना खान के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि उन्‍होंने अपनी लड़ाई में सलमान खान को भी खसीट लिया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में हीना खान के इस बात पर सलमान का क्‍या रुख होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel