26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें, ”बिग बॉस” की विवादास्‍पद कंटेस्‍टेंट अर्शी खान के 5 बड़े झूठ ?

‘बिग बॉस 11’ की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट मॉडल अर्शी खान सुर्खियों बटोरने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. कभी वे घर में अपने बोल्‍ड स्‍टेटमेंट्स के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी अपने परिवारवालों बारे में झूठी बातें बोल जाती हैं. जिसकी सफाई देने के लिए खुद उनके परिवारवालों को सामने आना […]

‘बिग बॉस 11’ की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट मॉडल अर्शी खान सुर्खियों बटोरने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. कभी वे घर में अपने बोल्‍ड स्‍टेटमेंट्स के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी अपने परिवारवालों बारे में झूठी बातें बोल जाती हैं. जिसकी सफाई देने के लिए खुद उनके परिवारवालों को सामने आना पड़ा है. पिछले दिनों वे कहती दिखीं थी कि उनके दादा शहर (भोपाल) के सबसे करेक्‍टरलैस इंसान थे क्‍योंकि उन्‍होंने 18 शादियां की थी.

अर्शी खान ने यह भी कहा था कि वो अफगानिस्‍तान के रहनेवाले थे. लेकिन अब अर्शी के पिता ने इन सभी बातों का खंडन किया है. अर्शी की फैमिली ने यहां तक कह दिया है कि पब्लिसिटी बटोरने के लिए वो अपने परिवार को ही बदनाम कर रही है. जानें अर्शी खान के 5 झूठ…

1. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अर्शी खान के पिता अरमान खान ने बताया कि उनके वालिद (पिता) ने केवल दो शादियां की थीं और वे अंग्रेजी हुकूमत में भोपाल की सेंट्रल जेल में वे जेलर थे.

2. अर्शी की मां नाद्रा ने बताया कि, अर्शी पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और उनकी उम्र 31 साल है. अर्शी ने जिन डॉक्यूमेंट के आधार पर मेयो में एडमिशन लिया था, उसमें 10वीं की रिजल्ट में उनकी बर्थ डेट 29 जुलाई, 1986 लिखी है. यह जानकारी एडमिशन फार्म में खुद अर्शी ने भरी थी. इस आधार पर उनकी उम्र 31 साल, 3 माह 22 दिन है. जबकि अर्शी ने बिग बॉस में बताया था कि उनकी उम्र 26 साल है.

3. अर्शी ने शो में कहा था कि वे अफगानिस्तान से हैं, लेकिन असल में वो भोपाल के जहांगीराबाद की रहने वाली हैं. भोपाल की जहांगीराबाद की तंग गलियों के इसी घर में अर्शी के माता-पिता और उनके चार भाई रहते हैं. यह घर अर्शी के दादा ने ही बनवाया था. अर्शी किसी भी कीमत पर लाइम लाइट में रहना चाहती हैं इसलिए वे घर में झूठ पर झूठ बोले जा रही हैं. अर्शी का पूरी फैमिली भोपाल में रहती है. अर्शी के पिता अरमान खान ने यह बताया कि साल 2015 में अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए वे भोपाल आईं थीं. इस दौरान उन्होंने पूरी फैमिली के साथ फोटो भी क्लिक करवाई थी.

4. अर्शी खान ने पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से शादी और प्रेग्‍नेंट होने का दावा किया था. जिसके बाद शाहिद अफरीदी को सफाई देनी पड़ी थी. हालांकि अर्शी की मां नाद्रा सुल्तान शुरू से जानती थीं कि ये पब्लिसिटी स्टंट था.

5. अर्शी ने अभी तक ये नहीं बताया था कि वो मॉडलिंग से पहले क्या करती थी. वो अभी तक खुद को मॉडल ही बताती आई हैं, लेकिन अब उनके करियर की सच्चाई भी सामने आ गई है. अर्शी ने मेयो कॉलेज से फीजियोथेरेपी की पढ़ाई की है. कॉलेज डायरेक्टर डॉ. अशोक जायसवाल बताते हैं कि अर्शी ने 2005 से लेकर 2011 तक पढ़ाई की. उनका कोर्स साढ़े चार साल का था. अर्शी पिता के साथ एडमिशन कराने आई थीं. उस समय अर्शी ने कहा था वह फैमिली के दबाव में एडमिशन ले रही हैं, लेकिन वह मॉडल बनना चाहती हैं. पढ़ाई के बाद अर्शी ने दो साल तक रॉयल मार्केट स्थित एलबीएस नर्सिंग होम में नौकरी की. इसके बाद 2014 में वे मुंबई चली गईं थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel