26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 11: तीखे सवालों से घिरे विकास, हीना ने खोया आपा, शिल्‍पा की आंखों में आंसू

बिग बॉस 11 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, घरवालों को मुश्किल चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है. सोमवार को प्रसारित होनेवाले एपिसोड में पांचों कंटेस्‍टेंट को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा. उन्‍हें जनता के सामने अपना जवाब देना है. तीखे सवालों से मास्‍टरमाइंड विकास गुप्‍ता भी नहीं बच पाये. लेकिन […]

बिग बॉस 11 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, घरवालों को मुश्किल चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है. सोमवार को प्रसारित होनेवाले एपिसोड में पांचों कंटेस्‍टेंट को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा. उन्‍हें जनता के सामने अपना जवाब देना है. तीखे सवालों से मास्‍टरमाइंड विकास गुप्‍ता भी नहीं बच पाये.

लेकिन विकास गुप्‍ता ने बेबाकी से इस शो में आने का कारण भी बताया. उन्‍होंने कहा,’ मैं हमेश पर्दे के पीछे रहा हूं. मैंने बाकियों को देखा है टास्‍क करते हुए, चीजें करते हुए, फन करते हुए, लेकिन हमलोग कभी न्‍यूज का कारण नहीं बने. मैं हमेशा से एक एक्‍सपेरीमेंट करना चाहता था जो मैं याद रखूं.’

वहीं कॉन्‍फ्रेंस के दौरान हीना खान आपा खोती नजर आईं. दरअसल हीना से पूछा गया कि उन्‍होंने शिल्‍पा हमेशा किचन में ही रहती हैं. उन्‍होंने कीचन में रहकीर कईयों के दिल जीते हैं, क्‍या आपको इससे जलन महसूस कर रही हैं. उन्‍होंने शिल्‍पा पर निशाना साधते हुए कहा,’ सिर्फ कीचन में ही र‍हना, टास्‍क नहीं करना, ऐसा क्‍या है कीचन में कि सिर्फ आप कीचन में ही हो, टास्‍क में शामिल नहीं हो रहे हो. अगर यही स्‍टेटजी है तो मैं भी कुकिंग सीख कर आ जाती हूं.’

मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी घरवाले शिल्पा पर निशाना साधते दिखे. शिल्पा ने खुद के महान बनने वाले सवाल पर कहा,’ मैं लोगों के लिए अच्छा करती हूं तो मुझे लगता है कि कभी तो वापस मिलेगा.’ लेकिन उनका ये जवाब बाकी घरवालों को पसंद नहीं आया. विकास कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है.

वहीं हीना भी शिल्‍पा का आड़े हाथों लेती हैं. आकाश कहते हैं यहां पर सभी सारा काम करने आये हैं, आप एक काम करके लोगों का दिल नहीं जा सकते. सभी की आलोचना का शिकार हुई शिल्‍पा रोती नजर आती है. वहीं पुनीश शर्मा उनका सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि,’ इनका हाल ऐसा है जैसे हमारे देश में हाउसवाइफ का होता है कि वो करती क्‍या हैं. लेकिन घर का सारा काम हाउसवाइफ ही करती हैं. टास्‍क करने में जान कैसे आयेगी खाना तो शिल्‍पा ही बनाती है.

गौरतलब है कि बिग बॉस के फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. फैंस अपने फेवरेट चहेते कंटेस्टेंट को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हर किसी को लग रहा है कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस विनर बनेंगी. वहीं हिना सेंकड नंबर पर और विकास गुप्ता तीसरे फाइलिस्ट होंगे. लेकिन अब बाजी पलटती नजर आ रही हैं.

टीवी प्रोड्यूसर विकास को बिग बॉस विनर बनाने के लिए टीवी सेलेब्‍स पूरा जोर लगा रहे हैं. वे अपने फेवरेट गुचीपू को विनर देखना चाहते हैं. अब त‍क सोशल मीडिया पर सिर्फ शिल्‍पा शिंदे और हीना खान ही ट्रेड कर रहा था. लेकिन अब इस दौड़ में विकास गुप्‍ता भी शामिल हो गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel