26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 11 Finale से पहले अपना सफर देख इमोशनल हुए घरवाले, देखें इनकी Profile…!

तीन महीनों तक चलनेवाला रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन अपने अंजाम पर पहुंचनेवाला है. आज यानी रविवार, 14 जनवरी को इसका फिनाले एपिसोड प्रसारित किया जायेगा. जिंदगी के सफर में लोगों के रिश्ते कैसे बिगड़ते और बनते हैं और हम अपने व्यवहार से अपनी छवि किस प्रकार गढ़ते हैं, यह शो बड़े ही रोचक […]

तीन महीनों तक चलनेवाला रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन अपने अंजाम पर पहुंचनेवाला है. आज यानी रविवार, 14 जनवरी को इसका फिनाले एपिसोड प्रसारित किया जायेगा. जिंदगी के सफर में लोगों के रिश्ते कैसे बिगड़ते और बनते हैं और हम अपने व्यवहार से अपनी छवि किस प्रकार गढ़ते हैं, यह शो बड़े ही रोचक ढंग से बताता है.

बिग बॉस के नये सीजन के शुरुआत की चर्चा जब से होती है, इसमें भाग लेनेवाले प्रतियोगियों के बारे में कयास लगाये जाने लगते हैं. और जब बिग बॉस का नया सीजन शुरू होता है, इसकी खबरें लगातार सुर्खियों में छायी रहती हैं.

बहरहाल, बिग बॉस के फिनाले से एक दिन पहले चारों फाइनलिस्ट्स – हिना, विकास, पुनीष और शिल्पा को अलग-अलग उनका सफर दिखाया गया. गुजरे लम्हों की झलक देख कर सारे घर वाले इमोशनल नजर आये.

बिग बॉस 11 के फाइनलिस्ट्स का कैसा रहा अब तक का सफर, आइए जानें –

विकास गुप्ता – टीवी शो प्रोड्यूसर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, होस्ट और एक्टर विकास के लिए बिग बॉस का शुरुआती सफर थोड़ी मुश्किल भरा रहा था. शुरुआती हफ्तों में शिल्पा से अपनी लड़ाई कीवजह से वह काफी सुर्खियों में रहे थे. धीरे-धीरे दोनों के बीच की अनबन खत्म हो गयी और उन्होंने सधी हुई चाल से चलते हुए फिनाले में जगह बना ली.

शिल्पा शिंदे – इस सीजन की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही शिल्पाने लंबे समय तक टीवी इंडस्ट्री में काम किया है. उन्होंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ से घर-घर पहचान बनायी. हालांकि बाद में शो के निर्माता के साथ विवाद की वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी थोड़ा-बहुत काम किया है.

पुनीष शर्मा – बिग बॉस मेंभाग लेने से पहले रियलिटी टीवी शो ‘सरकार की दुनिया’ जीत चुके पुनीशदिल्ली के रहनेवाले हैं और उनका कंस्ट्रक्शन बिजनेस है. बिग बॉस में पहले आकाश के साथ अपनी और उसके बाद बंदगी के साथ अपने रिश्ते को लेकर वह काफी चर्चा में रहे. बंदगी के बेघर होने के बाद उन्होंने अपनी दोस्त शिल्पा का हमेशा साथ दिया. बिग बॉस का यह सफर काफी अच्छा रहा.

हिना खान – ‘सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ हिना ने टीवी पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘नच बलिए’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो के जरियेपहचानबनायी है. बिग बॉस हाउस में वह प्रियांक और लव के साथ दोस्ती के लिए और नॉमिनेशन्स में दूसरों को बचाने के लिए लोकप्रिय हुईं. हिना ने घर में हमेशा मजबूती से अपना पक्ष रखा और हर बार गलत के खिलाफ स्टैंड लिया. कई बार वह दर्शकों के निशाने पर भी आयीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel