23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक के भावी CM HD कुमारास्वामी और कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका के रिश्ते का यह है सच…!

पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक में मचा सियासी घमसान अब थमने लगा है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारास्वामी को जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस ने कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया है. बुधवार, 23 मई को राज्यपाल वजुभाई वाला कुमारास्वामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. इस पूरे घटनाक्रम के बीच […]

पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक में मचा सियासी घमसान अब थमने लगा है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारास्वामी को जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस ने कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया है. बुधवार, 23 मई को राज्यपाल वजुभाई वाला कुमारास्वामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे.

इस पूरे घटनाक्रम के बीच अचानक सुर्खियों में आये भावी सीएम एचडी कुमारस्वामी से ज्यादा चर्चा इन दिनों कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका की है, जिन्हें कुमारास्वामी की पत्नी बताया जा रहा है. इसी वजह से राधिका अचानक चर्चा में आ गयीं और गूगल पर सर्च किये जानेवाले टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली.

27 साल का अंतर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के उम्र में लगभग 27 साल का अंतर है. कुमारस्वामी 58 साल के हैं जबकि राधिका महज 31 साल की हैं. इस वजह से भी लोगों में राधिका को लेकर जिज्ञासाज्यादा है. बताते चलें कि राधिका कन्नड़ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस और फिल्ममेकर हैं.

10 साल का रिश्ता, दो साल की दूरी

अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट कीमानें, तो लगभग 10 साल तक साथ रहने के बाद एचडी कुमारास्वामी और राधिका लगभग दो साल पहले अलग हो चुके हैं. बताया जाता है कि कुमारास्वामी ने राधिका से 2006 में शादी की थी, लेकिन कुमारास्वामी ने कभी सार्वजनिक तौर पर इस शादी को नहीं स्वीकारा. वहीं, राधिका ने 2010 में कुमारास्वामी से शादी की बात कबूल की थी.

नये-पुराने घर के बीच संतुलन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राधिका के साथ रिश्ते में रहने के दौरान कुमारास्वामी नये और पुराने घर के बीच अपना समय और संतुलन बना कर चलते थे,लेकिनअबउन्होंने राधिका के साथ रहना बंद कर दिया है.

कुमारास्वामी से राधिका की दूसरी शादी!

यहां जानना गौरतलब है कि राधिका की कुमारास्वामी से दूसरी शादी है. राधिका को 14 साल की उम्र में रतन कुमार से प्यार हो गया था और दोनों ने भागकर मंदिर में शादी कर ली. खबरों की मानें तो राधिका के पिता देवराज को डर था कि उनकी बेटी का फिल्मी करियर बरबाद हो जाएगा और वह इस शादी से खुश भी नहीं थे. मामला कोर्ट भी पहुंचा,इसी बीच 2002 में रतन की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी.

1986 में अनिता, 2006 में राधिका से विवाह!

पुराने अखबारों की कतरनें बताती हैं कि कुमारास्वामी की एक्ट्रेस राधिका से दूसरी शादी के बारे में राजनीतिक गलियारों में लोग जानते हैं, लेकिन जनता के बीच इस पर बात नहीं की जाती. बता दें कि कुमारास्वामी ने पहली शादी 1986 में अनिता से की और दूसरी शादी 2006 में एक्ट्रेस राधिका से की थी. अनिता से उन्हें एक बेटा निखिल गौड़ा है और राधिका से एक बेटी शमिका है.

शादी के पर्याप्त सबूत नहीं

मालूम हो कि हिंदू विवाह कानून के मुताबिक एक साथ दो शादियां अवैध है. ऐसे में अनिता, कुमारास्वामी और राधिका का रिश्ता कोर्ट भी पहुंचा था, लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए केस खारिज कर दिया कि कुमारास्वामी की शादी के पर्याप्त सबूत नहीं हैं.

शपथपत्र में पत्नी सिर्फ अनिता

वहीं, कुमारस्वामी चुनाव आयोग को दिये जाने वाले शपथपत्र में पत्नी के तौर पर सिर्फ अनिता का नाम ही लिखते रहे हैं. तो दूसरी ओर कई मौकों पर राधिका ने कुमारस्वामी से अपने संबंध को साबित करने की कोशिश भी की है. 2013 में उन्होंने अपनी बनायी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए कुमारास्वामी की तस्वीर का इस्तेमाल किया था.

कहती हैं राधिका

एक अंग्रेजी अखबारमेंछपे इंटरव्यू में राधिका ने एक बार कहा था, लोग मुझसे मेरे सरनेम के बारे में पूछते हैं कि क्या कहूं? राधिका या राधिका कुमारास्वामी. लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक्ट्रेस हूं, यही मतलब की चीज है. मुझे न कुछ छुपाना है और न स्पष्ट करना है. हर कोई खबर जानता है. मैंने ऐसा तय किया है कि मैं इस मुद्दे पर न बोलूं. इससे गलत मतलब ही निकाला जाएगा.

कुमारास्वामी का यह है कहना

वहीं, राधिका के साथ अपने रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर कुमारास्वामी ने कुछ साल पहले मीडिया से कहा था, यह मेरा निजी मामला है. मैं इस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहता. अगर कोई समस्या होगी तो मैं परिवार वालों के साथ बात करके हल निकालूंगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel