22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FIFA Word cup : ब्राजील का छठा विश्व कप जीतने का सपना तोड़ने के लिए कल मैदान में होगा बेल्जियम

कजान : छठी बार विश्व कप जीतने का सपना लेकर उतरी ब्राजील की टीम कल बेहतरीन क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से खेलेगी जिसका इरादा अपने देश के फुटबाल इतिहास का सुनहरा पन्ना लिखकर इस ‘स्वर्णिम दौर’ को अमर बनाने का होगा. बेल्जियम फुटबाल की सुनहरी पीढी को बखूबी पता है कि यह मैच विश्व स्तर […]

कजान : छठी बार विश्व कप जीतने का सपना लेकर उतरी ब्राजील की टीम कल बेहतरीन क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से खेलेगी जिसका इरादा अपने देश के फुटबाल इतिहास का सुनहरा पन्ना लिखकर इस ‘स्वर्णिम दौर’ को अमर बनाने का होगा. बेल्जियम फुटबाल की सुनहरी पीढी को बखूबी पता है कि यह मैच विश्व स्तर पर एक ताकत के रूप में उभरने का उनके पास आखिरी मौका है. इस टीम के कई खिलाड़ी 2022 में होने वाले विश्व कप में नहीं होंगे. कोच राबर्टो मार्तिनेज ने कहा ,‘ हमारे खिलाड़ियों के लिए यह सपने जैसा है .’ बेल्जियम ने नाकआउट चरण में जापान पर 3- 2 से रोमांचक जीत दर्ज की थी.

FIFA World cup : क्वार्टर फाइनल में ‘वंडर ब्वाय’ एम्बाप्पे को रोकना उरूग्वे के लिए चुनौती

कोच ने कहा ,‘ हमें डिफेंस मजबूत रखना होगा ताकि ब्राजील पर दबाव बना सकें. हम इसके लिए तैयार हैं .’ बेल्जियम के पास चेलसी के इडन हेजार्ड, मैनचेस्टर सिटी के केविन डि ब्रूइने और मैनचेस्टर युनाइटेड के रोमेलू लुकाकू जैसे सितारे हैं जो उलटफेर का माद्दा रखते हैं. बेल्जियम की टीम 2014 में भी अंतिम आठ में पहुंची थी जबकि उससे पहले 1986 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था.

FIFA WORLD CUP : आठ टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए कसी कमर, होगी कांटे की टक्कर

बेल्जियम ने सोमवार को दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 94वें मिनट में नासेर चाडली के गोल के दम पर जीत दर्ज की थी. वह विश्व कप नाकआउट मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने वाली 48 साल में पहली टीम बनी. इस बार लेकिन उसका सामना नेमार की ब्राजीली टीम से है. मैक्सिको के खिलाफ 2 – 0 से मिली जीत में नेमार ने शानदार प्रदर्शन करके दिखा दिया कि चोट को वह पीछे छोड़ चुके हैं . ब्राजील के आक्रमण से ज्यादा बेल्जियम के लिए खतरा उसका डिफेंस है जिसने अभी तक एक ही गोल गंवाया है. थियागो सिल्वा ने पिछली जीत के बाद कहा ,‘यह पेचीदा मैच था लेकिन हमने दमदार वापसी की . अभी हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है .’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel