26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्रांस की विश्व कप जीत के रंग में भंग

पेरिस : फ्रांस की विश्व कप जीत का लाखों प्रशंसकों ने जहां सड़क पर उतरकर जश्न मनाया, वहीं चैम्प्स एलिसीस एवेन्यू में दर्जनों युवाओं ने एक लोकप्रिय स्टोर की खिड़कियां तोड़ डाली और लूटपाट की. रविवार को स्की मास्क पहने लगभग 30 लोग पब्लिसिस ड्रग्सस्टोर में घुस गये और बाद में वाइन और शैम्पेन की […]

पेरिस : फ्रांस की विश्व कप जीत का लाखों प्रशंसकों ने जहां सड़क पर उतरकर जश्न मनाया, वहीं चैम्प्स एलिसीस एवेन्यू में दर्जनों युवाओं ने एक लोकप्रिय स्टोर की खिड़कियां तोड़ डाली और लूटपाट की. रविवार को स्की मास्क पहने लगभग 30 लोग पब्लिसिस ड्रग्सस्टोर में घुस गये और बाद में वाइन और शैम्पेन की बोतलें लेकर भाग गये. इस दौरान कुछ लोगों ने हंसते हुए मोबाइल पर अपना वीडियो भी बनाया. कुछ लोगों ने पुलिस बल पर बोतलें और कुर्सियां भी फेंकी, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

फ्रांस की टीम की जर्सी पहनकर आंख में आंसू भरे एक व्यक्ति ने कहा, ‘यह जश्न मनाने का तरीका नहीं है.’ इस जाने माने स्थल से जब लाखों प्रशंसक लौट गये, तो पुलिस ने बाकी लोगों को हटाने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने साथ ही बताया कि फ्रांस के दक्षिणी शहर लियोन में पुलिस और लगभग 100 युवाओं के बीच झड़प हुई, जब खुले में मैच की स्क्रीनिंग के दौरान युवा पुलिस के वाहन के ऊपर चढ़ गये.

पुलिस ने युवओं को भगाने के लिए आंसू गैस का सहारा लिया, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर चीजें फेंकनी शुरू कर दी और कचरा पेटियों में आग लगा दी. इसके बाद इस जगह पर भगदड़ मच गयी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मार्सिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जहां झड़प में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. पूर्वी शहर नैंसी के फ्रोआर्ड इलाके में एक तीन साल का लड़का और छह साल की दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गये, जब एक मोटरसाइकिल ने जश्न के दौरान उन्हें टक्कर मार दी.

अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि दक्षिण पूर्वी शहर एनेसी में 50 साल के व्यक्ति की गर्दन टूटने से मौत होगयी. मैच खत्म होते ही जश्न मनाने के लिए यह व्यक्ति कम पानी वाली नहर में कूद गया था. उत्तरी फ्रांस के छोटे से कस्बे सेंट फेलिक्स में मैच खत्म होने के बाद जश्न के दौरान एक व्यक्ति की कार पेड़ से टकरागयी और उसकी मौत हो गयी. फ्रांस की दूसरी विश्व कप खिताबी जीत के बाद प्रशंसक सड़कों पर उतर आये और इनमें से कई झंडे लहरा रहे थे और धुएं वाले बम जला रहे थे.

विश्व कप से जुड़ी गतिविधियों के लिए पेरिस में लगभग 4000 पुलिस और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था और चैम्प्स एलिसीस एवेन्यू के आसपास कारों को आने से रोका गया था. वर्ष 2015 से कई आतंकी हमलों के बाद फ्रांस को हाइ अलर्ट पर रखा गया है और पिछले साल नये आतंकवाद रोधी कानून के तहत पुलिस को अतिरिक्त अधिकार दिये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel