22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aamir Khan ने हाथ जोड़कर मांगी माफी; ट्रोलर्स ने दिला दी Thugs of Hindostan की याद

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सावर्जिनक तौर पर माफी मांगी है. आमिर खान ने ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ पर अपनी पोस्ट पर कहा, अगर मैंने कभी किसी को भी जानबूझकर और अनजाने में कोई दर्द दिया हो या दिल दुखाया […]

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सावर्जिनक तौर पर माफी मांगी है. आमिर खान ने ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ पर अपनी पोस्ट पर कहा, अगर मैंने कभी किसी को भी जानबूझकर और अनजाने में कोई दर्द दिया हो या दिल दुखाया हो तो मैं आपसे सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. कृपया मुझे क्षमा करें.

गौरतलब है कि ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ (Michhami Dukkadam) प्राकृत भाषा से आया शब्द है,जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए किया जाता है. श्वेतांबर जैन समाज के महापर्व पर्युषण की समाप्ति पर मनाया जानेवाला ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ भगवान महावीर का दिया एक सूत्र है जिसका अर्थ है, सब जीव मुझे क्षमा करें. मैं सबको क्षमा करता हूं. मेरी सर्व जीवों से मैत्री है. किसी से बैर नहीं. यह सूत्र आपके द्वारा वर्ष भर किये गए सभी पापों के प्रायश्चित का भी एक तरीका माना जाता है.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1169153724947804161?ref_src=twsrc%5Etfw

बहरहाल,इस परंपरा को निभाते हुए आमिर खान ने यह ट्वीट किया है. आमिर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. आमिर खान के इस ट्विटर पोस्ट पर लोग उन्हें ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ बनाने के लिए माफी दे रहे हैं.

कुछ यूजर्स ने आमिर को ट्रोल करना शुरू कर दिया और लिखा- अच्छा ठीक है, माफ किया लेकिन दोबारा ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ जैसी घटिया फिल्म मत बनाना. एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे कोई बात नहीं, गलती तो सबसे होती है, पर जो गलती मान ले वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट है. एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं आपको माफ नहीं करूंगा क्योंकि आप तो संपूर्ण हैं.

मालूम हो कि साल 2018 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ (Thugs of Hindostan) में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने पहली बार साथ में काम किया था. भारी भरकम बजट से बनी यह मेगास्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था. इसमें अमिताभ-आमिर के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आयी थीं.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो आमिर खान जल्द ही अपनी अागामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ (Lal Singh Chaddha)में नजर आयेंगे. यह फिल्म 1994 में आयी हॉलीवुड क्लासिक और कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ से प्रेरित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel