21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 13 : बीजेपी विधायक ने केंद्रीय मंत्री को लिखा खत, शो बंद करने की मांग

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. इस टीवी शो के टेलीकास्‍ट रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारणा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खुला पत्र लिखा है. उन्‍होंने इस पत्र में शो के प्रसारण को बंद करने […]

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. इस टीवी शो के टेलीकास्‍ट रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारणा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खुला पत्र लिखा है. उन्‍होंने इस पत्र में शो के प्रसारण को बंद करने की मांग की है. गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बिग बॉस पर अश्‍लीलता एवं फूहड़ता फैलाने और सामाजिक समरसता को नष्‍ट करने का आरोप लगाया है.

नंद किशोर गुर्जर ने इस शो को तत्‍काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है. उन्‍होंने अपने पत्र में लिखा है कि इस शो की स्थिति यह है कि इसे घरेलू माहौल में देखना मुश्किल है. उनका कहना है कि टीआरपी बटोरने के लिए शो में अश्‍लीलता दिखाई जा रही है.

उन्‍होंने पत्र में लिखा है,’ टीआरपी के मुनाफे के चक्‍कर में बिग बॉस 13 जैसे सरीखे कार्यक्रम देश में सामाजिक समरसता को खत्‍म करने में तुले हुए हैं, जिसे किसी भी कीमत पर भारत जैसे विविध संस्‍कृति वाले देश में अनुमति नहीं दी जा सकती.’ उन्‍होंने लिखा है कि शो पूर्व से विवादों में रहा है ऐसे में शो को प्रसारण की अनुमति देना अनुचित है.

उन्‍होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि, कलर्स चैनल पर बिग बॉस 13 का प्रसारण प्राइम टाइम स्‍लॉट में किया जा रहा है, जब पूरा परिवार एकसाथ बैठकर टीवी देखता है, उस दौरान ऐसी फूहड़ता और अश्‍लीलता का प्रदर्शन असहनीय और घोर आपत्तिजनक है. नंद किशोर गुर्जर ने इस शो के ‘बेड फ्रेंड फोरेवर’ के फॉरमेट पर भी नाराजगी जाहिर की है.

बता दें कि, बिग बॉस 13 को सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं. यह शो टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है जिसने अभी तक सबसे ज्‍यादा फैन फ्लोविंग बनाई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel