22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Bogg : क्या ”पंजाब की कैटरीना” का फेवर कर रहे हैं सलमान ?

बिग बॉस के हर सीजन में सलमान खान किसी ना किसी कंटेस्टेंट को फेवर करते हुए देखे जाते हैं. इस बार ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज गिल को सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. बीते दिनों हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल को सपोर्ट करते हुए देखे गये. […]

बिग बॉस के हर सीजन में सलमान खान किसी ना किसी कंटेस्टेंट को फेवर करते हुए देखे जाते हैं. इस बार ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज गिल को सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. बीते दिनों हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल को सपोर्ट करते हुए देखे गये. हाल ही में घर से बेघर हुई कंटेस्टेंट कोएना मित्रा ने भी सलमान पर आरोप लगाये कि वह शो में शहनाज गिल के गार्जियन बनकर बात करते हैं और किसी को भी उन्हें गलत नहीं कहने देते हैं.

बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड में शहनाज की एंट्री शेफाली बग्गा के साथ हुई. पहले ही दिन शहनाज की मजेदार बातों से सलमान खान काफी इंप्रेस दिखाई दिए थे. शहनाज ने अपना परिचय पंजाब की कैटरीना कहकर दिया था.

शहनाज के खुद को ‘पंजाब की कैटरीना’ कहने और मासूमियत से बातें करने पर सलमान पहले ही दिन उनसे इंप्रेसिव और खुश दिखे थे. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रहा है कि, सलमान का शहनाज को फेवर करना उनका खुद को कैटरीना कैफ कहना हो सकता है, क्‍योंकि सलमान एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ के काफी खास दोस्‍त हैं. दोनों एक खास तरह की बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वहीं एक और वजह शहनाज का एंटरटेनिंग बिहेवियर और बच्चों की तरह बात करना हो सकता है.

हाल ही में घर से बाहर हुईं कोएना मित्रा ने अपने एक इंटरव्यू में सलमान खान पर निशाना साधा है. कोएना को लगता है कि सलमान शहनाज गिल का काफी फेवर कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ‘दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड में जब मैंने सलमान को अपने प्रति शहनाज के बिहेवियर के बारे में बताया तो सलमान ने फौरन ही उसकी साइड लेते हुए कहा कि लोग उसके बिहेवियर को पसंद कर रहे हैं. लेकिन जब मैं घर के बाहर आई तो मुझे सच्चाई पता चली कि कोई उसे पसंद नहीं करता है. हर कोई उसके बिहेवियर पर सवाल खड़े कर रहा है.’

शहनाज के बारे में बात करते हुए कोएना ने आगे कहा, ‘उसने किया ही क्या है. घर में आने से पहले कोई उसे नहीं जानता था. जब मैं घर से बाहर आई तो मैंने देखा कि सलमान ने शहनाज के बारे में शो में जो भी कहा था ऑडियंस का रिएक्शन उससे काफी अलग है. इसका यही मतलब है कि सलमान खुद से ही उसकी तरफदारी करते हैं और ये चीज ऑडियंस को बिल्कुल पसंद नहीं आयेगी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel