लॉस एंजिलिस : पॉप गायिका मडोना का कहना है कि उनके और उनकी साथी गायिका लेडी गागा के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है लेकिन मीडिया उनके बीच झगडा कराना चाहता है. उनका कहना है दोनों के बीच सब ठीकठाक चल रहा है और वे दोनों अपने कामों में व्यस्त हैं.
56 वर्षीया मडोना के प्रबंधक गाइ ओसिएरी ने पॉप गायिका द्वारा गागा का अपमान किए जाने की उन खबरों को अफवाह करार दिया, जिसमें गागा के लीक हुए गाने ‘टू स्टेप्स बिहाइंड’ के लिए मडोना ने उन्हें ‘कॉपीकैट’ कहा था. इसके बाद मडोना ने इंस्टाग्राम पर सीधे तौर पर अपनी बात रखते हुए लिखा,’ यहां ऐसे लोग हैं जो मुझे चुप कराना चाहते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते. हम अब भी ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहां महिलाओं के प्रति भेदभाव किया जाता है.’
मीडिया पर आरोप लगाते हुए उन्होंने लिखा,’ वह दो मजबूत महिलाओं के बीच झगडा कराना चाहता है जो कि हकीकत में है ही नहीं, और मैं ऐसा किसी दूसरी महिला कलाकार के साथ करना नहीं चाहती. मैंने ऐसा कभी किया भी नहीं है.’