23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BIGG BOSS 9 : तो ये है ”बिग बॉस” के डबल ट्रबल का राज

‘बिग बॉस’ के घर में सभी प्रतिभागी बे‍हद खुश हैं. दरअसल बिग बॉस ने घरवालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. जी हां बिग बॉस ने डबल ट्रबल रूम का सस्‍पेंस खोल दिया है. घरवालों को विश्‍वास ही नहीं हो रहा है कि शो में कुछ ऐसा होगा. घर की कैप्‍टन इस वक्‍त किश्‍वर है. […]

‘बिग बॉस’ के घर में सभी प्रतिभागी बे‍हद खुश हैं. दरअसल बिग बॉस ने घरवालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. जी हां बिग बॉस ने डबल ट्रबल रूम का सस्‍पेंस खोल दिया है. घरवालों को विश्‍वास ही नहीं हो रहा है कि शो में कुछ ऐसा होगा. घर की कैप्‍टन इस वक्‍त किश्‍वर है. दरअसल लगान टास्‍क के बाद अमन और कियवर को बंधन मुक्‍त कर दिया था.

डबल ट्रबल रूम का सस्‍पेंस

घर में एक डबल ट्रबल रूम है जिसमें दो लोगों को घर के महत्‍वपूर्ण फैसले लेने होंगे. इस बार बिग बॉस ने अमन और कैप्‍टन किश्‍वर को दो अलग-अलग रूम में भेजा और तीन ऑप्‍शन दिये. दोनों को एक बटन दबाना था. अगर वो दोनों एकसाथ बटन दबाते हैं जो दोबारा दोनों बंधन में बंध जायेंगे. दोनों में से कोई एक बटन दबाता है तो सभी घरवाले बंधन मुक्‍त हो जायेंगे. वहीं अगर दोनों में से कोई बटन नहीं दबाता है तो दोनों की जोड़ी किसी और के साथ बनाई जायेगी.घरवालों की किस्‍मत अच्‍छी थी अमन ने बटन दबाया और सभी घरवाले बंधन मुक्‍त हो गये.

किश्‍वर ने दिया घरवालों को ‘नाम’

बिग बॉस ने कैप्‍टन किश्‍वर को एक टास्‍क दिया जिसके अंतर्गत‍ किश्‍वर को घरवालों के काम के हिसाब से घरवालों को ‘टाईटल्‍स’ देना था साथ ही कारण भी बताना था. घर में कई बार मंदाना और किश्‍वर की बहस हो चुकी है. किश्‍वर ने मंदाना को नकली का टाईटल दिया. रोशेल को बार-बार अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करने के कारण रूल ब्रेकर का टाईटल दिया.

Undefined
Bigg boss 9 : तो ये है ''बिग बॉस'' के डबल ट्रबल का राज 4

प्रिंस को घर में सबके साथ एंटरटेन करने के कारण इंटरटेनर का टाईटल दिया. वहीं विकास को किश्‍वर ने कामचोर का टाईटल दिया क्‍योंकि कप्‍तानी के दौरान उन्‍होंने कोई काम नहीं किया था. अमन को किश्‍वर ने अच्‍छा का टाईटल दिया.

दूसरा वीकेंड आज

Undefined
Bigg boss 9 : तो ये है ''बिग बॉस'' के डबल ट्रबल का राज 5

आज फिर शो में सलमान खान शो के प्रतिभागियों से मिलने आयेंगे. आज जनता घरवालों से सवाल करेंगी और उनसे जवाब मांगेगी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि जनता के मन में प्रतिभागियों के लेकर क्‍या सवाल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel