24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले कीकू शारदा,” पूरा अनुभव दर्दनाक और…”

फतेहाबाद (हरियाणा) : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल करने के लिए दो बार गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा हुए हास्य अभिनेता कीकू शारदा ने पूरे अनुभव को ‘दर्दनाक’ और ‘दुखद’ बताया. लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पलक की भूमिका से मशहूर हुए अभिनेता […]

फतेहाबाद (हरियाणा) : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल करने के लिए दो बार गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा हुए हास्य अभिनेता कीकू शारदा ने पूरे अनुभव को ‘दर्दनाक’ और ‘दुखद’ बताया. लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पलक की भूमिका से मशहूर हुए अभिनेता ने पूरी कार्रवाई को अप्रत्याशित बताया.

गत 31 दिसंबर को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने फतेहाबाद और कैथल जिलों में धारा 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत अलग अलग मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने कल उन्हें पहले मुंबई में और फिर हरियाणा में गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा, ‘पूरा अनुभव दर्दनाक और दुखद है. यह बहुत आकस्मिक था.’ किकू ने कहा कि उनका इरादा किसी भी धार्मिक समूह या किसी और को आहत करना नहीं था.

उन्होंने कहा, ‘जब इरादा साफ हो, तो इस तरह की चीजें होना दुखद है जहां मुझे एकाएक हरियाणा जाकर अदालत से जमानत लेनी पडी. अगर हम प्रकियात्मक तरीके से इसपर ध्यान दें तो हमें ऐसा एकाएक करने की जरुरत नहीं है. यह जिस तरह से हुआ दुर्भाग्यपूर्ण था.’ अभिनेता ने कहा कि उन्हें सम्मन जारी नहीं किए गए थे.

उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे हाथ में सम्मन होता तो संभवत: मैं उसे अपने वकील को सौंपता और मैं आगे बढता. मुझे अपने खिलाफ दायर मामले की ट्विटर पर जानकारी दी गयी, जिसे मैंने किसी कारणवश बहुत गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि मैंने सोचा कि हो सकता है कि कोई ट्विटर पर मुझे डराने की कोशिश कर रहा हो. इसलिए मैंने सही से जांच नहीं की. काश मैंने ऐसा किया होता.’

कीकू का अब भी कहना है कि वह एक कलाकार हैं और उन्होंने ‘टीवी चैनल एवं कार्यक्रम के निर्माताओं के निर्देशों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया था.’ कल नाटकीय घटनाक्रम में पुलिस ने कीकू को कैथल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भज दिया गया. उन्हें हिरासत में लिए जाने के कुछ ही घंटों के बाद अदालत ने एक लाख रपए का जमानत मुचलका देने पर शाम में उन्हें जमानत दे दी.

इसके बाद कीकू जब जमानत पर रिहा होने के बाद दिल्ली जा रहे थे तब हरियाणा पुलिस की एक टीम ने दोबारा उन्हें फतेहाबाद में गिरफ्तार कर लिया, जहां उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के ही तहत एक दूसरा मामला दर्ज है. पुलिस ने देर रात कहा कि कीकू को आज फतेहाबाद की एक अदालत में पेश किया जाएगा, लेकिन चूंकि कीकू कल रात कैथल में जांच में शामिल हुए थे और उनके खिलाफ कुछ भी नहीं पाया गया, उन्हें कुछ समय बाद रिहा कर दिया गया.

फतेहाबाद के थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा, ‘टीम का गठन करने के बाद हम कैथल पहुंचे और कीकू से जांच में शामिल होने के लिए कहा. जांच के दौरान हमने पाया कि आरोप सही नहीं है और कीकू द्वारा भविष्य में जांच में शामिल होने का आश्वासन देने के बाद हमने उन्हें रिहा कर दिया.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel