25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahi Vij से सड़क पर एक शख्स ने की बदतमीजी, एक्ट्रेस ने मांगी मुंबई पुलिस से मदद, जानें पूरा मामला

माही विज ने अपने ट्विटर पर एक क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें एक गाड़ी का नंबर प्लेट दिख रहा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, एक शख्स ने मेरी कार को टक्कर मार दी. उसके बाद वो गाली-गलौज करने लगा.

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ को लेकर खबरें आ रही थी कि इसमें जय भानुशाली की पत्नी और एक्ट्रेस माही विज भाग लेंगी. लेकिन ऐसा नहीं है. हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि वो उन्हें शो में देख पाएंगे. फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया कर बताया कि एक शख्स ने सड़क पर उनसे बदतमीजी की. उन्होंने मुंबई पुलिस से मदद मांगी है.

माही विज ने शेयर किया ये वीडियो

माही विज ने अपने ट्विटर पर एक छोटा सा क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें एक गाड़ी का नंबर प्लेट दिख रहा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, एक शख्स ने मेरी कार को टक्कर मार दी. उसके बाद वो गाली-गलौज करने लगा और मुझे रेप की धमकी दी. साथ ही बताया कि, उसकी पत्नी भी आक्रामक हो गई थी और उसने बालो कि छोड़ दे इसको. बता दें कि कार के अन्दर उनकी बेटी भी थी.


माही विज ने मांगी पुलिस से मदद

माही विज ने इस पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग कर लिखा, मुंबई पुलिस इस आदमी को खोजने में मदद करें जो हमारे लिए खतरा है. इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने रिप्लाई करते हुए उन्हें लिखा कि, कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हे भगवान !! बर्दाश्त नहीं करो इसे !! इस बात को ऊपर तक उठाओ. आज हमारे आसपास क्या हो रहा है ?? इसका रिप्लाई करते हुए लिखा, तारा कार में थी मैं उसके लिए डर गई थी.


माही विज बिग बॉस में आएंगी नजर?

बिग बॉस में एंट्री को लेकर माही विज ने कहा था, कभी ना मत कहो, लेकिन अभी के लिए ना है. मैं उसे छोड़ना नहीं चाहती, तारा वह बहुत छोटी है. बता दें कि पिछले साल बिग बॉस 15 में उनके पति जय भानुशाली नजर आए थे. वहीं, माही विज बालिका वधू, लागी तुझसे लगन जैसे शोज में नजर आ चुकी है.

Also Read: Bigg Boss 15: करण कुंद्रा हुए इमोशनल, तो जय भानुशाली पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- आपके ना होने से कोई…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel