26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर प्रीव्यू पर पानी पुरी के लिए मजे, देखें VIDEO

आमिर खान इन-दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में बिजी है. इसी बीच अब वह फैंस के साथ गोलगप्पे का मजा लेते हुए दिखे. उन्होंने इस दौरान पैपराजी के लिए पोज भी दिया.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती है. इन-दिनों आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी है. इसी दौरान आज लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर प्रीव्यू पर एक्टर पानी पुरी का खाते दिखाई दिए. इस दौरान आमिर ने फैंस के साथ पोज भी दिया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आमिर खान का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान हाथ में पानी पुरी लिए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, जब एक महिला ने उन्हें कुछ बताया तो उन्होंने सिर हिलाया. अभिनेता ने फिर गोलगप्पे अपने मुंह में रखा और दुकानदार को कहा कि ये काफी अच्छा है. उस शख्स ने आमिर को एक और पीस ऑफर किया, जिसे उन्होंने मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया.

https://www.instagram.com/p/CeF8PCNq2wz/
लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

आमिर खान ने इस दौरान गुलाबी शर्ट के नीचे सफेद टी-शर्ट, नीली पैंट और भूरे रंग के जूते पहने थे. अभिनेता ने मुस्कुराते हुए फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. कुछ फोटोज में उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के डायरेक्टर अद्वैत चंदन के साथ गले मिलकर पोज दिए. लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आईपीएल 2022 के फिनाले के दिन रिलीज होने वाला है. कॉमेडी-ड्रामा में करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी हैं. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप पर आधारित है, जो 1994 में रिलीज हुई थी. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इस हसीना की होना जा रही है एंट्री, गोकुलधाम की महिला से है खास कनेक्शन
आमिर खान अपनी एक्स वाइफ के साथ पहुंचे

आमिर खान को हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर के 50वें जन्मदिन के मौके पर उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ देखा गया था. वे एक साथ पार्टी में पहुंचे और पैपराजी के लिए पोज भी दिया. आपको बता दें कि जुलाई 2021 में, आमिर और किरण ने एक बयान में अपने तलाक की घोषणा की. आमिर और किरण ने 28 दिसंबर, 2005 को किरण के साथ शादी की. उन्होंने 2011 में सरोगेसी के माध्यम से अपने पहले बच्चे आजाद का एक साथ स्वागत किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel