22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aashiqui 2: जब 11 साल बाद बारिश में फिर मिले आदित्य-आरोही, लगाया गले, आप भी देखें VIDEO

Aashiqui 2: श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर बी-टाउन के फेवरेट ऑनस्क्रीन कपल में से एक है. दोनों को एक इवेंट में एक बार फिर मिलते हुए देखा गया. जहां बारिश हो रही थी, ऐसे में फैंस को आशिकी 2 का मोमेंट याद आ गया.

Aashiqui 2: मुंबई के एक इवेंट में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर मिले. जब स्टार्स की मुलाकात हुई, तब चारों ओर बारिश हो रही थी और ऊपर किसी ने छतरी पकड़ रखी थी. दोनों ने एक दूसरे को देखकर मुस्कुराया किया और बाद में गले लगया. फैंस को ये मोमेंट देखकर आशिकी 2 की याद आ गई. फिल्म के एक सीन में जब बारिश हुई थी, तो आदित्य ने ऐसे ही बीच सड़क पर आरोही को जैकेट में ढक लिया था. श्रद्धा आदित्य का ये वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. क्लिप में जहां एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी. वहीं आदित्य भी ऑल ब्लैक लुक में काफी स्मार्ट लग रहे थे. फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये मोमेंट है भाई… आरोही और आदित्य का मिलन हुआ और बैकग्राउंड में बजना चाहिए, क्योंकि तुम ही हो… जिंदगी तुम ही हो.” एक दूसरे यूजर ने कहा, ”क्यों ये साथ नहीं आ सकते … कितने प्यारे लगते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”नजर न लगे… प्लीज साथ आ जाओ.” आशिकी 2 में श्रद्धा और आदित्य की ऑन-स्क्रीन जोड़ी प्रतिष्ठित थी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य अगली बार अनुराग बसु की ओर से निर्देशित मेट्रो… इन डिनो में दिखाई देंगे. इसी बीच, श्रद्धा की लेटेस्ट फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है, जिसने हाल ही में भारत में 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, जिससे यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

Also Read- Stree 3 में होगा बड़ा खुलासा, श्रद्धा कपूर ने मजेदार अंदाज में फैंस को दी हिंट, शेयर की BTS तस्वीरें

Also Read- Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर की फिल्म ने गदर 2 के इस रिकॉर्ड को तोड़ा, कमा लिए इतने करोड़

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel