26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में सितारों का मेला, बोल्ड अवतार में पहुंची शहनाज गिल-पलक तिवारी

Ayush Sharma Birthday: आयुष शर्मा ने बीती रात अपना 32वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे पार्टी में कई स्टार्स ने शिरकत की. जहां सलमान खान डेंगू से ठीक होकर अपने जीजा की खुशी में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं शहनाज गिल को भी स्पॉट किया गया.

Ayush Sharma Birthday Bash: आयुष शर्मा ने बीती दिनों अपना 32वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे पार्टी में स्टार्स का मेला लग गया. एक तरफ जहां सलमान खान डेंगू से ठीक होकर अपने जीजा की खुशी में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत, शहनाज गिल, अरबाज खान, चंकी पांडे, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई अन्य स्टार्स को भी स्पॉट किया गया. सभी ने पार्टी में जमकर मस्ती की. अब पार्टी की इनसाइड फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है.

आयुष शर्मा के बर्थडे में स्टार्स का लगा मेला

फेमस फोटोग्रॉफर विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर पार्टी के वीडियोज शेयर किए है. वीडियोज में पलक तिवारी, नेहा शर्मा, मिजान जाफरी, वरुण शर्मा, मनीष मल्होत्रा ​​​​सहित कई स्टार्स को ग्लैमरस अवतार में स्पॉट किया गया. शहनाज गिल जहां ब्राउन कलर के जंपसूट पहनी हुई थी. वहीं पलक ने ब्रालेट टॉप में महफिल लूट ली. एक्ट्रेस का ये बोल्ड लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. एक दूसरे वीडियो में, सलमान ने अपने जीजा के घर पहुंचने के बाद पैपराजी के सामने पोज दिया. भाईजान ने भी हाथ जोड़कर सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ सेलिब्रेट की पहली दिवाली, व्हाइट लहंगे में बेहद क्यूट दिखी स्टारकिड
इस फिल्म में दिखेंगे सलमान खान

कंगना रनौत ने बेज हील्स के साथ स्लीवलेस रेड ड्रेस पहनी थी. इवेंट में शहनाज गिल ग्रे जैकेट के नीचे शीयर ब्लैक शर्ट, मैचिंग पैंट और ब्लैक शूज पहनकर पहुंची. एक्ट्रेस ने भी पैपराजी के सामने पोज दिया. वेन्यू में एंट्री करने के बाद शहनाज ने मनीष मल्होत्रा को गले भी लगाया. फैंस सलमान को किसी का भाई किसी की जान में देखेंगे, जो ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है. इसे फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर के रूप में पेश किया गया है और इसमें पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शहनाज गिल और पलक तिवारी भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. कैटरीना कैफ के साथ सलमान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज होगी. शहनाज आखिरी बार दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ ‘होंसला राख’ में नजर आई थी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel