26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्वेता तिवारी पर फिर से बरसे अभिनव कोहली, बोले- पहले ही बहुत गिर गई थीं और गिरती…

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के बीच लड़ाई का सिलसिला चलता जा रहा है. हाल ही में श्वेता रियलिटी शोज़ में 'खतरों के खिलाड़ी 11' (khatron ke khiladi 11) में भाग लेने केपटाउन गई, जिसके बाद अभिनव ने एक के बाद एक कई वीडियोज पोस्ट कर एक्ट्रेस से अपने बेटे रेयांश को लेकर सवाल किए. जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी अभिनव के आरोपों पर पलटवार किया. अब एक बार फिर से अभिनव ने वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखी है.

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के बीच लड़ाई का सिलसिला चलता जा रहा है. हाल ही में श्वेता रियलिटी शोज़ में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (khatron ke khiladi 11) में भाग लेने केपटाउन गई, जिसके बाद अभिनव ने एक के बाद एक कई वीडियोज पोस्ट कर एक्ट्रेस से अपने बेटे रेयांश को लेकर सवाल किए. जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी अभिनव के आरोपों पर पलटवार किया. अब एक बार फिर से अभिनव ने वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखी है.

अभिनव कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो कहते है, ‘जब मैं अर्जुन बिजलानी के साथ एक शो कर रहा था, जिनके साथ तुम अभी केपटाउन में हो. इसके अलावा बालाजी के 2 और शो मैंने किए, और हाल में मैंने अपने अकाउंट से तुम्हारे अकाउंट में 40 पर्सेंट ऑनलाइन ट्रांसफर किया और अब तुम कह रही हो कि तुम बच्चों पर पूरा खर्च अकेले कर रही हो. तुम पहले ही बहुत गिर गई थीं और गिरती जा रही हो.’

वो वीडियो में आगे कहते है, ‘तुमने पैसे कमाने के लिए सब चीजें छोड़ दीं. क्या कोई पैसे की तंगी है? अगर तुम जाना चाहती थी तो तुमने रेयांश को मेरे साथ क्यों नहीं छोड़ा? मैंने पिछली बार भी उसका पूरा ध्यान रखा था जब वह कोरोना संक्रमित हो गया था. अब तुम स्वीकार कर चुकी हो कि बच्चा दूसरी जगह पर है, लेकिन तुम्हारा पीआर मुझसे झूठ बोल रहा था कि तुमने बच्चा होटल में नहीं छोड़ा. इन्हें सबकुछ सच बताओ.’

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, वो रेयांश, उसकी नैनी और अपनी मां को साथ में दक्षिण अफ्रीका लेकर जाना चाहती थी, लेकिन अभिनव ने इसके लिए मना कर दिया था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि अभिनव ऐसा है कि वो अपने बच्चे की परवरिश के लिए एक पैसा भी नहीं देता है.

Also Read: श्वेता तिवारी के केपटाउन जाते ही एक्ट्रेस पर भड़के अभिनव कोहली, वीडियो पोस्ट कर बोले- मेरा बच्चा कहां है?

बता दें कि पूरा मामला श्वेता तिवारी के केपटाउन जाने के बाद शुरु हुआ. श्वेता के जाते ही अभिनव ने तीन वीडियो पोस्ट कर उनसे अपने बेटे के बारे में पूछा था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया था. उन्होंने मदद करने के लिए कहा है लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel