23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनली! आदिल खान ने राखी सांवत संग अपनी शादी को किया कंफर्म, कहा- चुप था क्योंकि कुछ मुद्दों को संभालना था…

आदिल खान दुर्रानी ने आखिरकार राखी सावंत संग अपनी शादी को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, हैप्पी मेरिड लाइफ दोनों को...कुछ चीजे संभाल रहा था, इसलिए देरी हुई.

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी इन-दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. हर कोई जानना चाहता है कि ड्रामा क्वीन ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल क्यों नहीं किया है. बीते दिनों वह पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोती नजर आई. आदिल भी इस रिश्ते पर कुछ बोल नहीं रहे थे. हालांकि अब आदिल ने राखी संग अपनी शादी को ऑफिशियल कर दिया, उन्होंने जगजहिर कर दिया, कि राखी उनकी वाइफ है और दोनों शादीशुदा है.

आदिल ने की अनाउंसमेंट

आदिल खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें राखी और वो वरमाला पहनकर एक दूसरे के साथ पोज दे रहे हैं. आदिल ब्लैक शर्ट और जूंस में है, वहीं राखी प्रिंटेड शरारा में खूबसूरत लग रही है. तस्वीर को साझा करते हुए आदिल ने लिखा, “तो अंत में एक घोषणा है, मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने आपसे शादी नहीं की है राखी…बस कुछ चीजों को संभालना था, इसलिए चुप रहना पड़ा, हैप्पी मैरिड लाइफ टू अस.” पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए राखी ने लिखा, “धन्यवाद जान, ढेर सारा प्यार,”

https://www.instagram.com/p/CndxwmIJU40/
रोती हुई दिखी राखी सावंत

बीते दिनों राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती दिखाई दी. वीडियो में उन्होंने बताया कि आदिल के परिवार ने उन्हें बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया है. वो कहती है कि, ‘अभी तक मेरी मां को नहीं मालूम है. अभी कल मेरी मौसी और मामा, खानदान के लोगों को पता चल है. सबलोग बोल रहे हैं कि मम्मी तक ये खबर नहीं पहुंचनी चाहिए. लेकिन मम्मी होश में आ जाएगी और ये खबर सुनेगी तो पता नहीं क्या असर होगा उनपर.’ आगे रोते हुए राखी सावंत कहती है, ‘क्यों है मेरे नसीब में इतना दर्द? ना मैं खा पाती हूं, ना सो पाती हूं. कुछ नहीं कर पाती हूं मैं.’

https://www.instagram.com/p/Ck6X5fvOXUE/
Also Read: आदिल की फैमिली ने अभी तक राखी सांवत को नहीं माना है बहू, ड्रामा क्वीन के पति ने किया चौंकाना वाला खुलासा
सात महीने पहले की थी शादी

पिछले हफ्ते राखी ने खुलासा किया था कि उन्होंने पिछले साल मई में ब्वॉयफ्रेंड आदिल से शादी की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैरिज सर्टिफिकेट की तस्वीरें साझा की. जिसमें दोनों के हस्ताक्षर भी थे. प्रमाणपत्र ने 29 मई, 2022 को उनकी शादी की तारीख के रूप में दिखाया गया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आखिरकार, मैं बहुत खुश हूं और शादी कर ली है, मेरा प्यार आपके लिए फॉरएवर अनकंडीशनल लव आदिल है.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel