24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच Aishwarya Rai ने अमिताभ बच्चन को किया बर्थडे विश, बोली- पा-दादाजी…

Aishwarya Rai Wishes Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. देश के कोने-कोने से फैंस ने उन्हें बधाई दी. अब एक्टर की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी एक स्वीट पोस्ट शेयर किया है.

Aishwarya Rai Wishes Amitabh Bachchan: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मनाया. बिग बी को प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, काजोल और अजय देवगन जैसे स्टार्स ने बधाई दी. इसके अलावा फैंस ने भी सदी के महानायक को शुभकामनाएं दी. हालांकि हर किसी की नजह उनकी बहू ऐश्वर्या राय पर थी. अब एक्ट्रेस ने अपने ससुर को बड़े ही प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया है.

ऐश्वर्या राय ने अभिताभ बच्चन को कुछ यूं किया बर्थडे विश

दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपने ससुर अमिताभ बच्चन की एक पुरानी तस्वीर साझा की. इस पोस्ट में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन भी हैं. दादा-पोती की जोड़ी को कैमरे के लिए खुशी से पोज देते देखा जा सकता है. फोटो में बिग बी व्हाइट कलर की हुडी पहने हुए हैं और छोटी आराध्या उनके साथ ट्विनिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी…भगवान हमेशा आशीर्वाद दें.”

ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन का कैसा है रिश्ता

ऐश्वर्या राय का अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ काफी अच्छा रिलेशन है. दोनों बाप-बेटी की तरह रहते हैं. उन्होंने ‘मोहब्बतें’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘सरकार राज’, ‘खाकी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. ऐश्वर्या को बंटी और बबली के गाने ‘कजरा रे’ में भी उनका डांस काफी पॉपुलर हुआ. 2005 की फिल्म के ट्रैक में उनके पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन ने सह-अभिनय किया था.

अमिताभ बच्चन किस फिल्म में आएंगे नजर

अमिताभ बच्चन का जन्म हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर 1942 में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था. बिग बी ने 1973 में जया भादुड़ी (अब बच्चन) से शादी की. कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन है. वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी को आखिरी बार नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म, कल्कि 2898 एडी में देखा गया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन और अन्य स्टार कलाकार भी थे. बिग बी अब दक्षिण मेगास्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म वेट्टैयन में नजर आ रहे हैं.

Also Read- Amitabh Bachchan Birthday: आखिर किस वजह से साल में 2 बार अपना जन्मदिन मनाते हैं बिग-बी, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

Also Read- Amitabh Bachchan Net Worth: रतन टाटा से सिर्फ 200 करोड़ रुपये कम है बिग बी के पास संपत्ति, जानें केबीसी से कितनी लेते हैं फीस

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel