26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan Birthday: K3G हो या Mohabbatein, इन शानदार स्पॉट पर हो चुकी है बिग बी के फिल्मों की शूटिंग

Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अपने शानदार एक्टिंग के कारण जानें जाते हैं. दमदार डायलॉग डिलिवरी के साथ साथ उनकी डांसिंग स्टाइल लोगों को उनका कायल कर देती है. आज वो अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी बेहतरीन फिल्मों के शानदार सेट्स के बारे में

Undefined
Amitabh bachchan birthday: k3g हो या mohabbatein, इन शानदार स्पॉट पर हो चुकी है बिग बी के फिल्मों की शूटिंग 10

यहां पर हुई थी फिल्म मोहब्बतें की शूटिंग, बना था ये गुरूकुल का सेट

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें के गुरुकुल (Gururkul) की. वहीं गुरुकुल जिसमें जिम्मी शेरगिल, उदय चोपड़ा और जुगल हंसराज जैसे एक्टर पढ़ने आए थे औऱ शाहरुख ने उन्हें रोमांस का पाठ पढ़ा दिया.

Undefined
Amitabh bachchan birthday: k3g हो या mohabbatein, इन शानदार स्पॉट पर हो चुकी है बिग बी के फिल्मों की शूटिंग 11

यश राज के इस फिल्म के अनुसार फिल्म में दिखाया गया ये गुरुकुल इंडिया में था, लेकिन असल में ये इंडिया का नहीं बल्कि इंग्लैंड के Longleat House का लोकेशन है.

Undefined
Amitabh bachchan birthday: k3g हो या mohabbatein, इन शानदार स्पॉट पर हो चुकी है बिग बी के फिल्मों की शूटिंग 12

वेडेसडॉन मैनर में हुई थी कभी खुशी कभी गम की शूटिंग

फिल्म कभी खुशी कभी गम का रायचंद हाउस (अमिताभ बच्चन का घर) तो आपको याद ही होगा. बता दें ये आलिशान पैलेस इंग्लैंड का वेडेसडॉन मैनर है.

Undefined
Amitabh bachchan birthday: k3g हो या mohabbatein, इन शानदार स्पॉट पर हो चुकी है बिग बी के फिल्मों की शूटिंग 13

इस फिल्म के बेहतरीन सेट हर किसी को याद ही होगा, जहां पर फिल्म का टाइटल ट्रैक फिल्माया गया था, और शाहरुख खान की इंट्री को लोग कैसे भूल सकते हैं

Undefined
Amitabh bachchan birthday: k3g हो या mohabbatein, इन शानदार स्पॉट पर हो चुकी है बिग बी के फिल्मों की शूटिंग 14

शिमला के वुडविले पैलेस में हुई थी फिल्म ब्लैक की शूटिंग

संजय लीला भंसाली की प्रेरणादायक फिल्म ब्लैक की शूटिंग शिमला और उसके आसपास हुई थी. अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी, आयशा कपूर और नंदना सेन मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Undefined
Amitabh bachchan birthday: k3g हो या mohabbatein, इन शानदार स्पॉट पर हो चुकी है बिग बी के फिल्मों की शूटिंग 15

फिल्म को मुख्य रूप से शिमला के वुडविले पैलेस में फिल्माया गया था, जिसे मिशेल मैकनेली (नायक) के घर के रूप में दिखाया गया था. टाइम मैगज़ीन द्वारा ब्लैक को दुनिया भर से वर्ष 2005 की 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक चुना गया था.

Undefined
Amitabh bachchan birthday: k3g हो या mohabbatein, इन शानदार स्पॉट पर हो चुकी है बिग बी के फिल्मों की शूटिंग 16

यहां हुई थी फिल्म शोले की शूटिंग, बना थी रामगढ़ का सेट

बेंगलुरु से 50 किमी दूर स्थित, शोले शूटिंग हिलटॉप एक समय एक सोया हुआ गाँव था और ढाई साल की शूटिंग के बाद निश्चित रूप से इसे बहुत महत्व मिला. यह पहाड़ी गब्बर के लिए छिपने की जगह थी और ऊबड़-खाबड़ इलाकों के कारण यह क्षेत्र लुटेरों के लिए एक आदर्श जगह जैसा दिखता था.

Undefined
Amitabh bachchan birthday: k3g हो या mohabbatein, इन शानदार स्पॉट पर हो चुकी है बिग बी के फिल्मों की शूटिंग 17

शूटिंग के समय, विभिन्न कोनों से कलाकार यहां आते थे क्योंकि पहाड़ी रॉक क्लाइम्बिंग के लिए एक बेहतरीन जगह थी. 70 के दशक के अंत में यह पहाड़ी चोटी देखने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक बन गई.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel