22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rishi Sunak को ब्रिटेन का PM चुने जाने पर अमिताभ बच्चन ने जाहिर की खुशी, लगाया ‘भारत माता की जय’ का नारा

दीपावली के मौके पर भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर आयी. भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री होंगे. इस खबर पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी खास अंदाज में शुभकामनाएं दी है.

दिवाली के शुभ अवसर पर पूरे भारतवर्ष के लिए एक दिल खुश करने वाली खबर आई. जहां कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचने जा रहे हैं. उन्हें 24 अक्टूबर को गवर्निंग कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता के रूप में निर्विरोध चुना गया था. इसी बीच अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने राजनेता की सराहना की है.

अमिताभ बच्चन ने ऋषि सुनक को दी बधाई

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. एक्टर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते है. ऐसे में जब भारतीय मूल का शख्स ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है, तो बिग बी का रिएक्शन आना लाजमी है. जिसके बाद एक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव की सराहना की. बिग बी के ट्वीट में लिखा था, “टी 4449 – भारत माता की जय…अब ब्रिटेन के पास मातृभूमि (एसआईसी) से प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है.”


पीएम मोदी ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई! चूंकि आप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं. ब्रिटिश भारतीयों के जीवंत सेतु को दिवाली की विशेष शुभकामनाएं. हमने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक साझेदारी में बदला है.

कौन हैं ऋषि सुनक

पूर्व निवेश बैंकर और ऑक्सफोर्ड तथा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पटन में हुआ था. सुनक के पिता यशवीर सेवानिवृत्त डॉक्टर हैं जबकि उनकी मां ऊषा सुनक फार्मासिस्ट हैं. सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ था. हालांकि सुनक के पिता का जन्म केन्या और मां तंजानिया में जन्मीं हैं. 2015 में यॉर्कशायर के टोरी गढ़ रिचमंड से संसद सदस्य चुने गए थे और फिर वह जल्द ही कनिष्ठ मंत्री से वित्त मंत्री के पद तक पहुंच गए. सुनक की दो बेटियां -कृष्णा और अनुष्का हैं. सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति तथा लेखक सुधा मूर्ति की बेटी हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel