23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जया बच्चन के Missed call देखकर डर जाते हैं बिग बी, बोले- दोबारा कॉल करने से लगता है डर…

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी में से एक है. दोनों एक साथ काफी अच्छे और परफेक्ट लगते है. ऐसे में क्या आपको पता है कि बिग बी आज भी जया से कितना डरते है. उनका मिस्ड कॉल देखकर वह कांप जाते है.

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) केबीसी 14 को बड़े ही बखूबी होस्ट कर रहे है. एक्टर शो में कंटेस्टेंट के सामने कई खुलासे करते है. जिसे सुनकर ऑडियंस की हंसी निकल जाती है. अब एक्टर ने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन से कितना डरते है. उन्होंने काम के दौरान जया के फोन कॉल के साथ अपने संघर्ष के बारे में भी खुलासा किया.

जया बच्चन से डरते है बिग बी

दरअसल केबीसी 14 में इस बार हॉटसीट पर गुजरात के एक एनजीओ में प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव भूपेंद्र चौधरी दिखाई दिए. उन्होंने बिग बी से कहा कि उनकी पत्नी के फोन कॉल के लिए उनके पास एक अलग रिंग टोन था, क्योंकि उन्हें मिस करने का मतलब परेशानी है. अमिताभ ने जवाब दिया, ”ये केवल आपकी समस्या नहीं है, जितने भी पुरुष हैं, सबकी समस्या है…उधर से फोन आया और आपने न उठाया हो, तो बस, गए काम से.” भूपेंद्र ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या होगा अगर वह जया जी का कॉल मिस कर देते हैं, और उनकी ओर से तीन-चार मिस्ड कॉल आती हैं.

Also Read: जया बच्चन ने केबीसी के मंच पर बिग बी को मारा ऐसा ताना, जिसे सुनकर खामोश रह गए अमिताभ बच्चन, देखें VIDEO
जया का फोन नहीं उठाना मतलब गये काम से

अमिताभ ने जवाब दिया, “क्या है सर की स्त्री को ये अनुपमा ही नहीं है, हम काम कर रहे हैं, और व्यस्त हैं जिसके कारण हम कॉल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हम हमेशा कॉल लेने की स्थिति में रहें”. बिग बी ने कहा कि एक समाधान है, लेकिन इस पर हंसे कि यह समाधान भी परिणाम के साथ कैसे आता है. उन्होंने कहा, “इसका एक उपाए है (हंसते हुए), अपने सहयोगी या सचिव को इस नंबर से कॉल लेने के लिए कहें. अपनी पत्नी से कहें कि वह इस व्यक्ति के बारे में किसी भी जानकारी के लिए पूछें…आप अगर आप व्यस्त हैं, लेकिन इसका असर भी होता है, क्योंकि वह कहती है, ‘अब मुझे आपसे बात करने के लिए आपके सचिव से बात करनी होगी’?

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel