23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pavitra Rishta 2.0 का टीजर रिलीज, Sushant Singh Rajput को मिस कर रहे हैं फैंस

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर पवित्र रिश्ता 2.0 का पहला प्रोमो शेयर किया है. यह लोकप्रिय टेलीविजन शो पवित्र रिश्ता का डिजिटल स्पिन-ऑफ है. यह शो जल्द ही Zee5 पर स्ट्रीमिंग शुरू कर देगा.

फैंस काफी वक्त से ‘पवित्र रिश्ता 2.0′ का इंतजार कर रहे थे और अब शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है. टीजर में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली रही है. इस डिजिटल सीरीज का प्रोडक्शन ’24 फ्रेम्स प्रोडक्शन’ कर रही है.

क्या खास होगा Pavitra Rishta 2.0 में

आपको बता दें पवित्र रिश्ता 2.0 ‘पवित्र रिश्ता’ का डिजिटल स्पिन ऑफ है. अंकिता इसमें अर्चना का रिप्राइज्ड रोल निभाएंगी जबकि शाहीर शेख ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को रिप्लेस किया है. अब वह मानव का किरदार निभाएंगे. इस प्रोमो में सालों बाद फिर से अर्चना मानव की जोड़ी देखने को मिल रही है. सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ का प्रोमो देखकर फैंस खुशी के मारे झूम उठे हैं। यही वजह है कि सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत को मिस कर रहे हैं फैंस

पवित्र रिश्ता 2.0 के टीजर को देखकर फैंस सुशांत सिंह राजपूत को मिस करते दिख रहे हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए लिखा है. वि आर मिसिंग सुशांत टू मच, एक फैन ने लिखा है मानव में आज भी सुशांत दिख रहे हैं. मानव के रूप में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ही जहन में आते हैं. आपको बता दें सुशांत ने पवित्र रिश्ता से खूब वाहवाही लूटी थी. दिवंगत एक्टर की जगह पर इस बार शाहीर शेख नजर आने वाले हैं.

गणेश उत्सव पर स्ट्रीम होगा शो

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पवित्र रिश्ता 2 को गणेश उत्सव 2021 में लॉन्च किया जा सकता है. यह शो जी5 पर 55 दिन के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा और उसके बाद यह ऑल्ट बालाजी पर भी अवेलेबल होगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel