26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: अनुज के बाद राघव ने छोड़ा शो, अनुपमा बनी वजह, मनीष गोयल बोले- चिंगारी के बिना…

Anupama: राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से अक्सर सुर्खियों में रहता है. हालांकि अब खबरें आ रही है कि रूपाली गांगुली संग मतभेद के बाद एक्टर शो छोड़ने वाले हैं. मनीष गोयल ने इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है.

Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा भले ही अपने लॉन्च के बाद से टीआरपी चार्ट में नंबर वन की जगह पर बना हुआ है, लेकिन यह निश्चित रूप से गॉसिप चार्ट में भी सबसे ऊपर है. कई बार ऐसी अफवाहे आई कि रूपाली गांगुली संग लड़ाई के बाद कई अभिनेताओं को शो छोड़ना पड़ा. कई स्टार्स ने कंफर्म भी किया कि उनके साथ अनबन करने का असर होता है. अब रिपोर्ट्स आ रही है कि शो में राघव का किरदार निभाने वाले मनीष गोयल, कोस्टार रूपाली गांगुली के साथ ‘मतभेद’ के बाद शो छोड़ने के लिए तैयार हैं

रूपाली संग लड़ाई के बाद मनीष गोयल छोड़ेंगे अनुपमा

इंडिया फोर्म की रिपोर्ट के अनुसार, ”मनीष और रूपाली के बीच मतभेद थे, यही वजह है कि वह शो छोड़ देंगे और फिर इसमें एक और लीप आएगा.” इन दावों पर बात करते हुए मनीष गोयल ने पोर्टल को बताया, ”हा हा हा, बिल्कुल नहीं… मतलब छोड़ने तक तो ठीक था, लेकिन ये मतभेद वाला तो बिल्कुल गलत है. रूपाली और मेरी पहचान आज की नहीं है. मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब से मैं मुंबई आया हूं और यह चौथी बार है, जब मैं उनके साथ काम कर रहा हूं. आमतौर पर, चिंगारी के बिना आग नहीं होती है, लेकिन इस मामले में, न तो चिंगारी है और न ही आग, मुझे नहीं पता कि लोग ऐसी बातें क्यों फैलाते हैं. यह झूठ है.”

अनुपमा के आज रात के एपिसोड में क्या होगा खास

अनुपमा के आज रात के एपिसोड में, वसुंधरा यह स्पष्ट करती है कि वह माही को कभी भी अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं करेगी. अनुपमा जवाब देती है कि उसका वैसे भी माही को कोठारी परिवार में भेजने का कोई इरादा नहीं है. वह उन पर सच्चाई छिपाने और दूसरों को गलत तरीके से दोषी ठहराने का आरोप लगाती है. अनुपमा कहती है कि उसने माही से अपने रिश्ते के बारे में कोई भी फैसला लेने से पहले सावधानी से सोचने को कहा था. वसुंधरा पूछती है कि अनुपमा ने माही को आर्यन से मिलने से क्यों नहीं रोका. अनुपमा कहती है कि दोनों बड़े हैं और अपनी लाइफ के फैसले ले सकते हैं. उन्हें अलग करने के लिए मजबूर करने से वे एक साथ भाग सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 का ब्लॉकबस्टर टीजर अचानक यूट्यूब से डिलीट, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel