23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: राही की शादी में होगी अनुज की एंट्री? प्रेम की शादी में अनुपमा मारेगी इस शख्स को थप्पड़

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम की शादी का दिन आ गया है. राही दुल्हन के रूप में तैयार होती है और अनु उसे देखती रह जाती है. दूसरी तरफ कोठारी परिवार वाले प्रेम को तैयार करते हैं.

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, राही से कुछ नहीं कहती. राही उसे माफी मांगती है और कहती उसने प्रेम को बाहर देखा इसलिए वह उससे मिलने गई थी. अनु रोने लगती है और कहती है कि कहती है उसे खोने के डर से वह अंदर तक हिल गई थी. वह राही से कहती है कि वह अनुज की दी गई जिम्मेदारी है और उसे खो नहीं सकती. वह कहती है कि अगर उसे कुछ हो जाता तो वह अनुज या उसकी तस्वीर से कैसे नजर मिलाती. राही उससे बार-बार माफी मांगती है.

अनुज की याद सताएगी अनुपमा को

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु एक बड़ी सी अनुज की तस्वीर लेकर आती है. वह कहती है कि वह चाहती है कि अनुज अपनी बेटी की शादी के हर रस्म का हिस्सा बने. वह तस्वीर पकड़कर रोने लगती है. किंजल उसे राही के साथ वक्त बिताने के लिए कहती है और उसे भरोसा दिलाती है कि वह सबकुछ संभाल लेगी. इशानी, परी और राही को शादी के लिए तैयार होने में मदद करती है. अनु जब उसको दुल्हन के रूप में देखती है, तो वह हैरान हो जाती है. राही की खूबसूरती की तारीफ अनुपमा करती है. दूसरी तरफ कोठारी परिवार में अनुज के पहने हुए आउटफिट को प्रेम पहनता है. मीता और अनिल उसे पगड़ी बाधने में मदद करते हैं. प्रेम तैयार होने के बाद सबसे आशीर्वाद लेता है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

गौतम को थप्पड़ मारेगी अनुपमा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही, अनुज के तसवीर के सामने दीया जलाती है. अनु और राही को अनुज की कमी खलती है और वह भावुक हो जाती है. कोठारी परिवार बारात लेकर निकलने वाले होते हैं, तभी प्रेम कहता है कि वह अपनी जीप से जाएगा. ये सुनकर उसके घर वाले चौंक जाते हैं. अनुपमा कहती है कि वह इस दिन अनुज को बहुत याद कर रही है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, प्रेम का स्वागत करती है. दूसरी तरफ गौतम, प्रार्थना से मिसबिहेव करता है. बीच में अंश आता है और बचा लेता है. गौतम गुस्से में अंश को मारता है और तभी अनुपमा बीच में आ जाती है और गौतम को थप्पड़ मारती है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel