Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में हर दिन नये ट्विस्ट आ रहे हैं. मेकर्स लीप के बाद कहानी में नयापन लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. लीप से पहले शो में आर्यन और राघव की मौत को दिखाया गया. दोनों की मौत के बाद ही कहानी पूरी बदल गई. अनुपमा मुंबई पहुंच गई है और अपनी जिंदगी अकेले बिता रही है. दूसरी तरफ माही और राही कोठारी परिवार की बहू बन गई है. अब परी भी कोठारी परिवार की बहू बन चुकी है. राजा ने इशानी के साथ नहीं बल्कि परी से शादी कर ली. अनु अपनी बेटी राही को बहुत मिस करती है.
अंश पर गौतम लगाएगा ये इल्जाम
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि अनु को राही को बहुत याद आती है. अनु उसकी आवाज सुनने के लिए उसे दूसरे नंबर से कॉल करने का फैसला करती है. जबकि राही भी अपनी मां का प्यार पाने के लिए तड़प रही है. सीरियल के अपमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम और प्रार्थना की शादी में अनबन चल रही है. प्रार्थना शाह हाउस में रहने चली जाएगी. दोनों का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. प्रार्थना जल्द ही अपने मां बनने की खबर परिवार वालों को बताएगी. गौतम को ये जानकर झटका लगता है और अंश पर बच्चे का पिता होने का आरोप लगाता है.
प्रार्थना के बच्चे को लेकर शाह-कोठारी परिवार में होगी लड़ाई
अंश, प्रार्थना के साथ कोई भी रिश्ता नहीं होने की बात कहता है. गौतम कहेगा कि वह इस बच्चे का पिता नहीं है. शाह और कोठारी परिवार इस बात पर शॉक हो जाते हैं और उसके बच्चे को कहां रखना है, इसपर लड़ाई होती है. दूसरी तरफ राही को लगेगा कि उसका जन्मदिन सब कोई भूल गए. हालांकि प्रेम उसके लिए एक छोटा सा पार्टी रखता है. पराग उसे मुंबई के एक पॉपुलर डांस टीचर से डांस सीखने का चांस देता है. वहीं, अनु को उसी अकेडमी में खाना बनाने का काम मिलता है. अनु और राही जल्द ही मुंबई में मिलेंगे. क्या होगा जब दोनों एक लंबे गैप के बाद मिलेंगे. क्या अंश, प्रार्थना के बच्चे को अपनाएगा और उससे शादी करेगा.
यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?