Anupama: राजन शाही का सीरियल अनुपमा साल 2020 में शुरू हुआ था और अब तक दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल में लीप के बाद प्रेम की एंट्री हुई और उसके बाद उसके पूरे परिवार को दिखाया गया. शो में प्रेम की सौतेली मां ख्याति का किरदार झलक देसाई निभा रही है. शो में ख्याति और प्रेम के रिश्ते ठीक नहीं है और वह उसे अपनी मां नहीं मानती. हालांकि ख्याति, प्रेम को अपना बेटा मानती है और उससे बहुत प्यार करती है. इस बीच एक्ट्रेस ने सीरियल का हिस्सा होने पर बात की.
रूपाली गांगुली के साथ काम करने पर झलक देसाई ने कही ये बात
झलक देसाई ने IWMBuzz संग बातचीत में कहा कि अनुपमा का हिस्सा होने पर कहा कि ये सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि एक ऐसी जर्नी है जो बहुत सी महिलाओं से जुड़ा है. इस शो का हिस्सा होना सम्मान की बात है. झलक ने कहा कि दर्शकों से मिलने वाला प्यार शो को और स्पेशल बनाता है. उन्होंने रूपाली गांगुली संग काम करने पर कहा कि ”ये एक समृद्ध अनुभव है. ऐसे अनुभवी एक्टर्स के साथ काम करना एक लर्निंग प्रोसेस है. उनकी डेडिकेशन, सहजता और सौहार्द सेट पर माहौल को बहुत सहज और प्रेरक बनाता है.”
अनुपमा की सफलता पर झलक देसाई बोलीं- दर्शक किरदारों से…
झलक देसाई ने सीरियल अनुपमा की सफलता पर बात करते हुए कहा कि दर्शक किरदारों से गहराई से जुड़ते हैं क्योंकि वे उनमें अपने स्वयं के जीवन का प्रतिबिंब देखते हैं. साथ ही, दमदार अभिनय और ताजा कहानी दर्शकों को बांधे रखती है.” वहीं, अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि मोहित, प्रेम को झूठे केस में फंसा देता है और उसे जेल भेज देता है. प्रेम, आशीष नाम के शख्स के हत्या के मामले में जेल चला जाता है. अनु को शक है कि मोहित इसके पीछे है. वह राघव के साथ मिलकर सच्चाई का पता करती है.
यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस