24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: बिग बॉस 17 में नजर नहीं आएगी अनुपमा की बहू किंजल, निधि शाह ने खुद बताया पूरा सच

निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. निधि के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है जो उनकी तसवीरों पर जमकर प्यार लुटाते है. इस बीच उनके अनुपमा छोड़ने और बिग बॉस 17 में एंट्री लेने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

Anupama: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा में इन दिनों चौंकाने वाले ट्विस्ट आ रहे हैं. मेकर्स शो को ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए नये-नये टर्न ला रहे हैं. हाल ही में अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया था, जिसमें वो अमेरिका में दिखती है. उनके पास ना शाह परिवार का साथ है और ना अनुज का प्यार. ऐसे में आगे के ट्रैक के बारे में जानने के लिए फैंस उत्साहित हो गए. वहीं, दूसरी तरफ शो की गिरती टीआरपी मेकर्स के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि निधि शाह ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. जी हां, आपने सही पढ़ा. अनुपमा की बहू किंजल अब सीरियल में नजर नहीं आएंगी. उन्होंने खुद इस बात का कन्फर्म कर दिया. उसके बाद अटकलें लगने लगी कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में नजर आएंगी. इस पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

बिग बॉस 17 में भाग नहीं लेगी निधि शाह

निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. निधि के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है जो उनकी तसवीरों पर जमकर प्यार लुटाते है. इस बीच उनके अनुपमा छोड़ने और बिग बॉस 17 में एंट्री लेने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और लिखा, ‘ये सब सच नहीं है, प्लीज अफवाहें नहीं फैलाएं.’ निधि के इस पोस्ट से इतना तय हो गया कि वो सलमान खान के शो में नहीं जा रही है.

अनुपमा में खत्म हुआ निधि शाह का किरदार

निधि शाह ने अनुपमा में अपने किरदार को खत्म होने पर पिंकविला से बातचीत में कहा, “जब मुझे रोल के बाहर निकलने के बारे में पता चला, तो मैं भावुक और अभिभूत हो गई. मैंने इस रोल को बहुत समर्पण के साथ निभाया है. साढ़े तीन साल हो गए हैं. मैं बहुत भावुक थी.” अनुपमा छोड़ने पर उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह मेरे लिए शो छोड़ने का सही समय था. करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा था और यह हमेशा बेहतर होता है कि किसी किरदार को खींचा न जाए और उसका अंत किया जाए.”

अबतक आपने देखा अनुपमा में ये सब

अनुपमा में आपने अब तक देखा कि जब तपिश छात्रों को डांस सिखाता है, तो वो नोटिस करता है कि डिंपी काफी परेशान है. वो उसे बच्चों को डांस सिखाने के लिए बुलाता है. डिंपी और तपिश डांस कर रहे होते है, तभी कुछ बदमाश लड़के आते है और डिंपी और तपेश को रिकॉर्ड करते हैं जब वे एक-दूसरे के करीब डांस कर रहे होते हैं. वो बदमाश लोग कहते है कि वो डिंपी का एमएमएस बनाना चाहते है. ये सुनते ही तपिश काफी गुस्सा हो जाता है और उसके बाद वो उनसे लड़ने लगता है. डिंपी तपिश को रोकने के लिए टोकती है, वह अनजाने में डिंपी को धक्का दे देता है. तपिश उसे फिर उठाने जाता है और तभी वो बदमाश लड़के दोनों का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते है. वहीं, तपिश डिंपी से कहता है कि वह उसे घर छोड़ देगा. डिंपी उसे गलत समझती है और उसके करीब आने की कोशिश करने के लिए उसकी आलोचना करती है. ये बातें सुनकर तपिश को काफी बुरा लगता है और वो कहता है कि वो कोई स्पेशल नहीं है.

Also Read: Anupama: अनुपमा के अमेरिका जाते ही ये 5 किरदार शो को कहेंगे अलविदा! समर के बाद इन एक्टर्स की होगी छुट्टी

सबने देखा तपिश और डिंपी का वीडियो

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सबके मोबाइल में वो वी़डियो आता है. डिंपी वीडियो देखकर रोती है और उसके छात्र समझाते है कि वो इस वीडियो के खिलाफ रिपोर्ट करेंगे. डिंपी सोचती है घरवाले, बा वीडियो को देखकर कैसे रिएक्ट करेंगे. डिंपल को अपनी इज्जत की चिंता होती है और वह टूट जाती है. तपिश ने डिंपल से चिंता न करने के लिए कहा. डिंपल, तपिश पर आरोप लगाती है कि उसकी वदह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है. बा वीडियो देखती है और शॉक्ड हो जाती है. बरखा, पाखी और मालती देवी बा को भड़काती है. हालांकि रोमिल बताता है कि वीडियो एडिट करके बनाया गया है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel