Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. लेटेस्ट एपिसोड राही और प्रेम की शादी के इर्द-गिर्द घूम रहा है. दोनों की प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए है. जिसमें कोठारी और शाह परिवार फुल ऑन एंजॉय कर रहे हैं. उत्सव की शुरुआत मेहंदी समारोह से हुई. जहां माही ने राही की मेहंदी खराब करने की कोशिश की. अब जल्द ही बैचलर पार्टी होगी, जिसमें हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
अनुपमा में होगी नई एंट्री
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, राही के जैविक पिता की एंट्री होने वाली है, जिससे कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा. जैसे ही राही और प्रेम की शादी नजदीक आती है, अनुपमा एक मंदिर जाती है और पुजारी से बातचीत करती है. प्रार्थना करते समय और राही की खुशी की कामना करते हुए, वह अपने हाथों में प्रसाद रखती है. इधर रुद्र उसके रास्ते में आता है और उससे टकरा जाता है, जिससे उसका प्रसाद गिर जाता है.
रुद्र के राही के असली पिता
अनुपमा को रुद्र से अपनापन की खुशबू आती है, लेकिन वह उसे पहचान नहीं पाती है. आने वाले दिनों में यह पता चलता है कि रुद्र, राही के असली पिता है. उनके आने से अनु की लाइफ की परेशानियां बढ़ेगी और उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इतना ही नहीं राही की शादी में भी कई मुश्किले आएंगी.
माया थी राही की असली मां
आपको बता दें कि आध्या, जिसे अब राही के नाम से जाना जाता है, असल में माया की जैविक बेटी है. अनुपमा और अनुज ने आध्या को मुंबई के एक आश्रम से गोद लिया था, जिसके बाद माया उसकी असली मां बनकर आई थी. उसने खुलासा किया था कि वह एक ऐसे शख्स के प्यार में पड़ गई थी, जिसने उसे उसे वेश्यालय में जाने के लिए मजबूर कर दिया. अपनी बेटी की सुरक्षा और एक अच्छे भविष्य को देखते हुए माया ने उसे आश्रम में छोड़ दिया था. माया अनुज को जीतने की कोशिश करने लगी. हालांकि बाद में उसकी मौत हो गई.
