Anupama: अनुपमा टॉप टीवी शो में से एक है. इसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रूपाली गांगुली ने अनुपमा के रूप में शानदार काम किया है. यह शो जब से शुरू हुआ है, तभी से टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. लेकिन, जब गौरव खन्ना, अनुज कपाड़िया के रूप में शामिल हुए तो टीआरपी रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिली. हर एपिसोड के बाद अनुज कपाड़िया सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते थे. उनकी और अनु की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था.
अनुपमा के पसंदीदा किरदार थे गौरव खन्ना
अनुज कपाड़िया सीरियल में सबसे पसंदीदा किरदार बन गए. गौरव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और शो में अनुज के कई अलग-अलग शेड्स देखने को मिले. हालांकि, कहानी में बदलाव लाने के लिए मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया और गौरव खन्ना ने अचानक अलविदा कह दिया. हालांकि उनके साथ क्या हुआ, यह अभी सस्पेंस बना हुआ है. इसलिए, गौरव के अनुज के रूप में लौटने की संभावना है.
क्या सीरियल अनुपमा में होगी अनुज की वापसी
निर्माता राजन शाही ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना और अनुज के रूप में उनकी वापसी के बारे में बात की. उन्होंने गौरव की तारीफ करते हुए कहा कि अनुज के कैरेक्टर को प्रतिष्ठित बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने आगे कहा कि गौरव फिलहाल शो में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने उनका मेकअप रूम नहीं हटाया है. राजन शाही ने खुलासा किया कि गौरव वापस आ सकता है या नहीं भी, क्योंकि किरदार को खुला रखा गया है. खैर, दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि किरदार को वापस लाया जाएगा और गौरव को फिर से बिजनेस टाइकून अनुज कपाड़िया के रूप में देखेंगे.
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण