Anupama: सीरियल अनुपमा अक्सर अपनी दिलचस्प स्टोरीलाइन और कहानी की वजह से सुर्खियों में रहती है. हाल ही में इसमें लीप आया था. जिसके बाद नए स्टारकास्ट की एंट्री हुई. अब कहानी अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों राही और प्रेम बनकर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अब शो के निर्माता राजन शाही ने सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा के शो छोड़ने पर बात की. साथ ही उन्होंने रूपाली गांगुली की तारीफ में भी कई बातें की.
अनुज, वनराज और काव्या के अचानक शो छोड़ने पर क्या बोले राजन शाही
राजन शाही ने बताया कि गौरव, सुधांशु और मदालसा जैसे अभिनेताओं को इसलिए शो को छोड़ने दिया, क्योंकि उनके किरदार अपना काम कर चुके थे और तलाशने के लिए कोई नई कहानी नहीं थी. राजन ने शो के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की भी सराहना की. उन्होंने कहा, तीनों ने अपने अपने पार्ट में काफी बेहतर परफॉर्मेंस दी और उनके कैरेक्टर ने काफी टीआरपी बटोरी.
रूपाली गांगुली की तारीफ में क्या बोले राजन शाही
एक इंटरव्यू में राजन शादी ने खुलासा किया कि एक बार रूपाली के साथ उनकी बड़ी बहस हो गई थी, जिसके कारण उनके बीच महीनों तक चुप्पी बनी रही. उन्होंने शेयर किया कि यह घटना तब घटी, जब वह अपने पहले शो का निर्देशन कर रहे थे और रूपाली सेट पर देर से पहुंचीं, जिससे पूरी कास्ट और क्रू को इंतजार करना पड़ा. राजन ने स्वीकार किया कि वह अपना आपा खो बैठे थे और रूपाली पर चिल्लाए. हालांकि बाद में पता चला कि वह वर्ली से सेट तक पैदल चलकर आई थी, क्योंकि उसके पास ज्यादा पैसे नहीं थे. तब उन्हें अपने व्यवहार पर पछतावा हुआ और अंततः एहसास हुआ कि रूपाली अनुपमा के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
अनुपमा में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं रूपाली गांगुली
राजन ने रूपाली की कड़ी मेहनत की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस ने 4 साल से अपने पैसे नहीं बढ़ाए हैं. वह अनुपमा सीरियल की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस है. हालांकि उन्हें यह नहीं पता कि बाकी कलाकार अपनी एक्टिंग के लिए कितना पैसा ले रहे हैं. राजन ने यह भी शेयर किया कि रूपाली अक्सर उनसे शो की स्टोरीलाइन के बारे में जानकारी न दिए जाने को लेकर बहस करती हैं, जिसमें कुछ कलाकार के चले जाना भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Anupama Twist: राजा और इशानी चोरी-चुपके करेंगे रोमांस, यह शख्स अनुपमा के साथ करेगा भंडाफोड़