22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: राजन शाही ने सेट पर क्रू मेंबर की अचानक हुई मौत पर तोड़ी चुप्पी, कहा- लाइट रॉड और कैमरा एक साथ…

Anupama: सीरियल अनुपमा के सेट पर बीते दिनों ने एक दुखद घटना हुई. जहां एक क्रू मेंबर की मौत हो गई. अब मेकर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया. जिसमें बताया कि आखिर उस दिन क्या हुआ था.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा इन दिनों चर्चा में है. यह शो टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहा है, लेकिन दो हफ्ते से यह दूसरे नंबर पर खिसक गया है. हाल ही में सीरियल काफी नकारात्मकता से भी गुजरा है. बताया जा रहा था कि शो के सेट पर एक लाइटमैन की जान उस वक्त चली गई, जब वह कुछ तकनीकी काम कर रहा था. AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी दावा है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि निर्माताओं की लापरवाही के कारण एक ‘संस्थागत हत्या’ थी. सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र के सीएम को जांच करने और शो की शूटिंग रोकने के लिए पत्र भी लिखा.

अनुपमा के निर्माताओं ने क्रू मेंबर की मौत पर तोड़ी चुप्पी

अब, राजन शाही और उनके डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन टीम ने इस बारे में एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने कंफर्म किया किया है कि सेट पर एक शख्स की दुखद मौत हुई है. प्रोडक्शन हाउस के सीईओ रंजीत अग्रवाल ने कहा कि वे पिछले 18 वर्षों से टीवी इंडस्ट्री में ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिदाई, अनुपमा जैसे सीरियल्स से देश और विदेश के दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 300 से अधिक प्रतिभाशाली और समर्पित प्रोफेशनल्स हमारे साथ काम कर रहे हैं. उनके साथ के बिना यह संभव नहीं होता.

कैसे गई थी लाइममैन की जान, मेकर्स ने किया क्लियर

उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रत्येक सदस्य को अपना परिवार मानते हैं और टीम में हर कोई कह सकता है कि प्रोडक्शन हाउस वास्तव में उनकी कितनी देखभाल और समझ रखता है. लेटेस्ट घटना के बारे में बात करते हुए रंजीत अग्रवाल ने कहा कि यह दुर्घटना 14 नवंबर, 2024 को फिल्म सिटी में अनुपमा की शूटिंग के दौरान हुई थी. जब एक प्रशिक्षु कैमरा अटेंडेंट अजीत कुमार ने गलती से लाइट रॉड और कैमरा दोनों को एक साथ उठा लिया था. उन्होंने कोई भी जूता नहीं पहना था. जिसके कारण बिजली का झटका लग गया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रोडक्शन हाउस ने तुरंत मृतक के परिवार के लिए पटना से मुंबई की फ्लाइट लेने की व्यवस्था की. अस्पताल का खर्च भी उठाया गया.

Also Read- Anupama Upcoming Twist: अनु को आएगी अनुज की याद, राही-प्रेम के प्यार की विलेन बनेगी काव्या की बेटी

Also Read- TRP Report Week 46: अनुज की एंट्री दिला सकता है अनुपमा को टीआरपी, ये शो रहा नंबर 1, जानें 10 शोज का हाल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel