Anupama: एक महीने पहले ही राजन शाही के शो में रणदीप रॉय की एंट्री हुई थी. रणदीप शो में आर्यन का किरदार निभा रहे हैं, जो प्रेम का सौतेला भाई है. वह अपनी मां ख्याति से बदला लेना चाहता है क्योंकि उसने उसे बचपन में छोड़ दिया था. आर्यन, प्रेम से सबकुछ छीनना चाहता है. रणदीप का रोल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस बीच एक्टर ने अनुपमा की ये रिश्ता क्या कहलाता है से तुलना के बारे में बात की.
अनुपमा की कहानी इस शो से मिलती है?
रणदीप राय अब अनुपमा का एक अहम हिस्सा बन गए है. इंडिया फोरम से बातचीत में एक्टर ने अनुपमा की कहानी ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिलने पर कहा कि यार ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बारे में नहीं सोचा. मैं यहां सिर्फ अपनी जिम्मेदारी पूरी करने आया हूं-एक किरदार निभाने. मैं वहीं कर रहा हूं. क्या तुलना की जा रही है, किसके साथ हो रही है, ये तुलना क्यों हो रही, मुझे इन सब में नहीं पड़ना. और मुझे इन सब में नहीं पड़ना.
पंखुड़ी का सच आएगा सामने
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा अनु से कहती है कि उसकी वजह से कांच टूटा है. राही अपनी मां से कहती है वह ऐसा कुछ ना करें जिसकी वजह से उसके परिवार वाले को कोई नुकसान पहुंचे. प्रेम, राही से उनकी बात सुनने के लिए कहता है. अनुपमा उसे एक फोटो दिखाती है और प्रेम से कहती है कि इसके बारे में पराग से पूछो. राघव और पंखुड़ी से जुड़ा सच पराग सबको बताता है. सबको पता चलता है कि पंखुड़ी की मौत राघव की वजह से हुई थी. पराग बताता है कि राघव कि कभी उसकी कंपनी में काम करता था और पंखुड़ी के उससे शादी करने के बाद उसके बीच रिश्ते खत्म हो गए थे. पराग बताता है कि राघव, पंखुड़ी के साथ गलत व्यवहार करता था.