26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: रूपाली गांगुली ने लीप के बाद अपकमिंग ट्रैक से उठाया पर्दा, बोली- अनु कई सालों से तलाश…

Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा में आर्यन की मौत ने हाई वोल्टेज ड्रामा ला दिया. अनु को परिवार वालों ने घर से निकाल दिया. जिसके बाद एक छोटा सा लीप आया और उसकी जिंदगी मुंबई में शुरू हुई. अब अनु ने लीप के बाद की कहानी से पर्दा उठाया है.

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता है. टीआरपी चार्ट में भी ये शो टॉप पर बना हुआ है. हाल ही में दर्शकों ने शो का नया प्रोमो देखा, जिसमें मुंबई में अनु के नए सफर के बारे में बताया गया. आर्यन की शादी के दूसरे दिन ही ड्रग ओवरडोज के कारण मौत हो गई. अनु को पता था कि वह ड्रग्स ले रहा है, लेकिन उसने परिवार को सच्चाई नहीं बताई. जिसके बाद कोठारी और शाह हाउस ने सारा इल्जाम अनु पर लगा दिया और उसे घर से निकाल दिया.

नया अध्याय शुरू कर रही है अनुपमा

अनुपमा में आर्यन वाले ड्रामा के बाद छोटा सा लीप आया. जिसके बाद अनु अकेली रह गई. वह अब मुंबई में रहती है. अब, रूपाली ने इस नए सफर और अपने असल जीवन को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे अनुपमा अब खुद को एक नए अध्याय में पाएगी.

सीरियल अनुपमा को लेकर क्या बोली रूपाली गांगुली

उन्होंने कहा, “एक मां के लिए, उसके बच्चे और परिवार हमेशा पहले आते हैं, जैसा कि मेरे साथ था… मां बनने का मायावी आनंद इतना भारी था कि मैंने बड़े होने के हर साल का आनंद उठाया और रुद्रांश के माध्यम से मातृत्व की खुशी को एंजॉय किया.. वह मेरी दुनिया थी, मेरा परिवार और मैं तब तक खुश थे, जब तक अनुपमां नहीं आई और मेरे अंदर के अभिनेता को चुनौती दी… यह पति और परिवार ही हैं, जो आपको आपके सपनों को पंख देते हैं… मेरे जीवन में अश्विन, रुद्रांश ने मुझे साहस दिलाया है… जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि अनुपमा उनकी यात्रा है और मैं धन्य हूं कि उन्होंने मुझे उनके रास्ते पर चलने के लिए चुना.”

रूपाली गांगुली ने लीप के बाद की कहानी से उठाया पर्दा

रूपाली गांगुली ने आगे कहा, “इन लोगों ने मुझे अनुपमा के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अब जब मैं उसे हमारी कर्मभूमि और मेरी जन्मभूमि मुंबई की एक नई यात्रा पर ले जा रही हूं… तो यह और भी खास हो जाता है. यह खुद को, खुद के लिए उसके प्यार को खोजने की यात्रा है… शायद अपनी निस्वार्थता को खोते हुए भी स्वार्थी नहीं बनना… एक रास्ते के अंत को महसूस करते हुए भी अपनी पहचान नहीं खोना… मैं अनुपमा के साथ इस नए अध्याय को जीने और उसमें यात्रा करने के लिए बहुत खुश और उत्साहित हूं. हो सकता है कि लीप के बाद अनुपमा को वो मिल जाए, जिसकी वह कई सालों से तलाश कर रही थी.”

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, टिकट बुक करने से पहले जानें पास हुई या फेल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel