Anupama: टीवी एक्ट्रेस अनुपमा सोलंकी इन दिनों अपने अपकमिंग शो जमुनिया की तैयारी में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें राजन शाही का शो अनुपमा में दो बार काम करने का मौका मिला था, लेकिन वह किसी वजह से इसका हिस्सा नहीं बनी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें काव्या का किरदार निभाने के लिए दो बार मौका मिला. हालांकि किस वजह से ये रोल वह निभा नहीं पाई, आपको बताते हैं.
अनुपमा सोलंकी को मिला था अनुपमा शो में काव्या का रोल
एक्ट्रेस अनुपमा सोलंकी ने सास बहू और बेटियां के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वह अनुपमा में काम करने से कैसे चूकी. एक्ट्रेस कहती हैं, अनुपमा शो किसने नहीं देखा होगा. पहली बार जब मुझे ऑडिशन का कॉल आया था इस शो के लिए जो वनराज की वाइफ काव्या के लिए, लेकिन मेरी उम्र उस टाइम थोड़ी छोटी लग रही थी, तो नहीं हो पाया. एक्ट्रेस ने बताया कि जो लीप आया था शो में, उसमें भी मुझे मजा आया था. मैं लॉक हो ही चुकी थी, लेकिन कुछ चीजें थी जो वर्क आउट नहीं हो पाई.
अनुपमा सोलंकी ने क्यों ठुकराया था काव्या का किरदार
अनुपमा सोलंकी ने आगे कहा कि जैसा कि होता है, 20 साल की लड़की की मां बनना, वह मैं अभी स्टार प्लस पर नहीं चाहती हूं. मैं दंगल में बन जाऊं चाहे, लेकिन स्टार प्लस पर मैं वह टैग नहीं चाहती थी, तो इस वजह से कुछ चीजें नहीं हो पाई, लेकिन बात हो ही गई थी. वहीं, एक्ट्रेस ने कई शोज में काम किया है, जिसमें ये है मोहब्बतें, नाथ-कृष्ण और गौरी की कहानी और कुछ रीत जगत की ऐसी है शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Manoj Kumar की पहली सैलरी कितनी थी? जिस फिल्म के लिए भारत कुमार ने बेचा था बंगला, उसने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड