Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को अपनी बेटी राही की फ्रिक सताती है. वह भगवान से प्रार्थना करती है कि राही की जिंदगी में कोई कठिनाई ना आए. वह सोचती है कि कोठारी परिवार राही के सपनों को पूरा नहीं होने देगा. दूसरी तरफ मोटी बा राही के कॉलेज के लेटर को जला देती है. वहीं, गौतम एक ऐसे शख्स से मिलता है, जिसे वह पैसा देता है. वह आदमी उसे बताता है कि वह वही इंसान है जिसे वह खोज रहा था. वहआदमी गौतम से कहता है कि जल्द ही वह पारिवारिक संबंधों के जरिए जुड़ जाएंगे. गौतम उसे अगले दिन बुलाते हैं. गौतम, राही से हल्दी फंक्शन में बदला लेने का फैसला करता है.
राही का करियर बर्बाद करना चाहती है मोटी बा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही अपनी हल्दी समारोह का ड्रेस देखकर काफी खुश हो जाती है. राही बताती है कि वह ड्रेस वाकई में बहुत सुदंर है. वह ड्रेस के लिए परी की तारीफ करती है. दूसरी तरफ मीता भी राही के लिए एक ड्रेस चुनती है. प्रेम मोटी बा से कहता है कि वह राही के साथ शादी होने के बाद मुंबई अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए चला जाएगा. पराग कहता है कि ऐसे में तो प्रेम कभी वापस घर नहीं आएगा. मोटी बा कहती है कि ये शादी हो जाने दो, उसके बाद राही का करियर वह खत्म कर देगी.
राही के असली पिता की होगी एंट्री
अनुपमा एक पुजारी से बात करती होती है, तभी वह मिस्ट्री मैन से टकराती है. वह उसे पहचानने की कोशिश करती है. इशानी, राजा को उनके रिश्ते के बारे में कोठारी परिवार को बताने के लिए कहती है. इशानी को लगता है कि राजा उसके रिश्ते के बारे में किसी को नहीं बताना चाहता. दूसरी तरफ प्रेम बेताबी से हल्दी फंक्शन का इतंजार करता है, जब वह राही को देखेगा. राही और प्रेम की हल्दी की रस्म शुरू होती है और दोनों परिवार मिलते हैं. हालांकि अनु का मन उस मिस्ट्री मैन पर लगा होता है. फंक्शन के दौरान अनु उस मिस्ट्री मैन को दोबारा से देखती है और उसे शक होता है. क्या ये शख्स राही का असली पिता होगा. इस राज से पर्दा आने वाले एपिसोड में खुलेगा.
Prabhat Khabar Ki Premium Story- 10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट