Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, परी को रोने के लिए नहीं कहती. वह उसे समझाती है कि सच्ची प्रतिभा कहीं भी चमक सकती है, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो. अनु कहती है वह किंजल की जमानत करवाएगी. परी कहती है कि उसे डर है कि कहीं किंजल, राघव की तरह ही जेल में ना बंद रहे और उससे दूर हो जाए. अनु उसे बहुत समझाती है और चुप भी कराती है. दूसरी तरफ अंश, अनु से गौतम की शर्त मानने के लिए कहता है. अनु ये सुनकर काफी हैरान हो जाती है.
अनु से बुरा भला कहेगी राही
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि तोशू, राघव से भिड़ जाता है और उसपर आरोप लगाता है कि उसने अनु के दिमाग में जहर भर दिया है. वह उसे अनु से दूर रहने के लिए कहता है. अंश, राघव को कोठारी के खिलाफ केस ना करने के लिए कहता है. अंश कहता है वह कोठारी के खिलाफ कभी नहीं जीत पाएगा. दूसरी तरफ प्रार्थना, गौतम से कहती है कि उसने किंजल को आखिरकार क्यों जेल भेजा. गौतम कहता है कि वह अंश की वजह से परेशान है. प्रार्थना ये बात सुनकर हैरान हो जाती है और गौतम कहता है कि उसके मन में शाह परिवार के लिए कोई दया नहीं है. राही, अनु से कहती है कि उसने किंजल का साथ नहीं दिया. राही उसे चेतावनी देती है कि अगर वह सावधान नहीं रही तो वह अपने परिवार को एक बार फिर से खो देगी.
अनुज की होगी फिर से अनुपमा में वापसी?
राही की बातों से अनु का दिल टूट जाता है. वह अनुज की तसवीर को देखकर कहती है कि उसे अपने बच्चों से कितने बार दूर रहना पड़ेगा. वह कहती है सच्चाई के साथ खड़े होने में गलत नहीं है. वह अनुज से पूछती है कि राघव से कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए कहने के बाद अब वह उसे इससे पीछे हटने के लिए कैसे कह सकती है. अनु कहती है कि वह जानती है कि इसमें किंजल की गलती थी, लेकिन उसे इस बात का दुख है कि उसके बच्चे उसे खलनायक के रूप में देखते हैं. वह अनुज को वापस लौटने के लिए कहती है.