24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: इस वजह से माही से शादी के लिए मानेगा प्रेम, राही का प्यार रह जाएगा अधूरा

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही ये जानकर काफी दुखी हो जाती है कि प्रेम उससे नहीं प्यार करता. माही, अनु से पूछती है कि वह इतनी अनलकी क्यों है. राही, माही को ऐसे देखकर काफी परेशान हो जाती है.

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही, प्रेम के बारे में सोचती है. माही को बुरा लगता है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता. ये सब सोचकर माही पूल में कूद जाती है और राही उसे बचाने के लिए जाती है. हालांकि माही, राही की मदद लेने से मना कर देती है. अनु, माही से पूछती है कि वह उसकी हेल्प क्यों नहीं ले रही. माही को राही बचा लेती है. अनु उससे पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया. माही बताती है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता और उसके बिना नहीं रह सकती.

माही को अनुपमा ने संभाला

सीरियल में दिखाया जाएगा कि पारितोष कहता है कि अगर माही को कुछ हो जाता तो वह लोग काव्या को क्या जवाब देते. पाखी कहती है काव्या, माही के सुसाइड को लेकर उनपर केस भी दर्ज कर सकती थी. डॉली कहती है कि अनु को प्रेम को इस घर में लेकर आना ही नहीं चाहिए. अंश को प्रेम पर गुस्सा आता है. दूसरी तरफ माही, अनु से पूछती है कि प्रेम ने उसके प्यार को क्यों ठुकराया. अनु उससे पुछती है कि क्या प्रेम उसके लिए इतना जरूरी है. वह माही को जीने के लिए कहती है. उन दोनों की बातें राही सुन लेती है.

माही से शादी करेगा प्रेम

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अंश, परी को बताता है कि प्रेम भाग गया है. माही ये सुन लेती है और अपना आपा खो देती है. वह अनुपमा को प्रेम को लाने के लिए कहती है. अनु कहती है वह प्रेम को उससे शादी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकती. माही, अनु से कहती है प्रेम उससे ही प्यार करता है. दूसरी तरफ राही, प्रेम से माही का प्यार स्वीकार करने के लिए कहती है. प्रेम कहता है वह माही से प्यार नहीं कर सकता और उसे सिर्फ राही से प्यार है. वह अपने प्यार का त्याग करने से मना कर देता है. राही ये सुनकर चौंक जाती है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही, माही से कहती है कि प्रेम उससे शादी करेगा.

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel