Anupama: सुधांशु पांडे टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने टीवी सीरियल अनुपमा में वनराज शाह की भूमिका निभाई. उनके किरदार को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. हालांकि शो में लीप आया, जिसके बाद एक्टर ने क्विट कर दिया और वह किसी दिलचस्प प्रोजेक्ट की तलाश में निकल गए. अब सुधांशु द ट्रैटर्स का हिस्सा हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. हाल ही में, उन्होंने इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में खुलकर बात की.
सुधांशु पांडे ने बताया क्यों उन्होंने ट्रेटर्स में लिया भाग
सुधांशु पांडे ने द ट्रेटर्स में शामिल होने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा संग इंटरव्यू में कहा, “मैं ऐसा ही हूं… मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता. मैंने कभी भी किसी भी कीमत पर अपने आत्मसम्मान या गरिमा से समझौता नहीं किया. इसलिए, मेरे लिए किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनना कभी भी मेरी योजना में नहीं था.”सुधांशु ने बताया कि उन्होंने अपने काम से बहुत सम्मान और प्रसिद्धि हासिल की है, जिसे वह किसी रियलिटी शो की कीमत पर जोखिम में नहीं डालेंगे.
पहले ट्रेटर्स नहीं करना चाहते थे सुधांशु पांडे
एक्टर ने आगे बताया, “जब बीबीसी से द ट्रेटर्स का ऑफर आया था, तो मैंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि बाद में एक वर्चुअल मीटिंग हुई. मुझे प्रारूप समझाया, यह कैसे काम करेगा, तभी चीजें आगे बढ़ीं. निर्माताओं की ओर से भेजे गए वीडियो देख लगा कि ये एक माइंड गेम था. इसलिए इसका हिस्सा बनना एक अच्छी चुनौती होगी. यही बात मुझे पसंद आई.”
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रोशन और अंजलि भाभी ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोली- मजा के साथ डर…