21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: ये रिश्ता क्या कहलाता है की ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के शो में लेगी एंट्री, निभाएंगी ये किरदार

Anupama: सीरियल अनुपमा में एक के बाद एक नयी एंट्री हो रही है. प्रेम के माता-पिता की एंट्री होगी और अब एक नये शख्स भी शो में आ रहा है. ये किरदार प्रेम की जिंदगी का अहम हिस्सा है.

Anupama: रूपाली गांगुली, शिवम खजूरिया, अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि माही और प्रेम की सगाई होने वाली होती है. हालांकि प्रेम, राही से अपने दिल की बात कह देता है. माही ये सब जानकर पागलों जैसा बिहेव करने लगती है. अनु प्रेम और राही के प्यार के बारे में जानकर बड़ा फैसला लेती है. वह प्रेम के लिए माही नहीं बल्कि राही को चुनती है. माही ये सब जानकर अनु पर इल्जाम लगाती है कि उसने कभी उसका साथ नहीं दिया. इस बीच सीरियल में एक नयी एंट्री होने वाली है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है की ये एक्ट्रेस लेगी अनुपमा में एंट्री

अनुपमा में जल्द ही प्रेम के परिवार की एंट्री होगी. प्रेम की मां के किरदार में झलक देसाई नजर आएंगी और उनका पहला लुक सामने आ चुका है. जबकि उसके पिता के किरदार में एक्टर राहील आजम दिखेंगे. अब ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस अलका कौशल सीरियल में एंट्री ले रही है. अल्का, प्रेम की दादी की भूमिका में नजर आएंगी, जो काफी अमीर होगी. उनका रोल काफी पावरफुल होगा. वह मोती बा का किरदार प्ले करेंगी. अब देखना होगा कि उनके आने से प्रेम और राही की जिंदगी में क्या नया तूफान आता है.

अनु ऐसे मिलेगी प्रेम की दादी से

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और मोती बा के बीच तीखी बहस होगी. दरसअल, मोती बा तेज गाड़ी चलाती होती है और अपनी कार से राधा को टक्कर मार देती है. जिसके बाद अनु उनसे उलझ जाती है. दोनों के बीच नोकझोंक होती है. मोती बा, अनु से बदला लेने की कसम खाती है. ऐसे में जब अनु को पता चलेगा कि वह प्रेम की दादी है तो क्या ट्विस्ट आएगा, ये देखने लायक होगा.

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel